पेंशन संबंधित समस्या समाधान शिविरों का होगा आयोजन
पेंशन संबंधित समस्या समाधान शिविरों का होगा आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : बालकृष्णा
झुंझुनूं : जिला सैनिक कल्याण कार्यालय झुंझुनूं की ओर से जिले की झुंझुनूं, मण्डावा, मलसीसर, गुढागौड़जी व नवलगढ़ तहसीलों में पेंशन संबंधित समस्या समाधान शिविरों का आयोजन 19 फरवरी से 07 मार्च तक किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल कुमार पुनियां ने बताया कि पूर्व सैनिक, आश्रित वन रैंक वन पेंशन तथा पेंशन के स्पर्श में माईग्रेशन से उत्पन विसंगतियों के निवारण के लिए अपने नजदीकी शिविर में अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भाग ले सकते हैं । उन्होंने बताया कि जिले के पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित पेंशन संबंधित समस्याओं के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में आकर अपनी समस्या के संबंध में सम्पर्क कर सकते है।