नीमकाथाना के नए एसपी ने किया पदभार ग्रहण:प्रवीण नायक बोले- क्राइम पर होगा कंट्रोल, पुलिस ढांचा करेंगे तैयार
नीमकाथाना के नए एसपी ने किया पदभार ग्रहण:प्रवीण नायक बोले- क्राइम पर होगा कंट्रोल, पुलिस ढांचा करेंगे तैयार

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले के दूसरे एसपी ने आज पदभार ग्रहण किया हैं। प्रवीण नायक को चूरू से ट्रांसफर कर नीमकाथाना जिला एसपी लगाया हैं। वहीं एसपी अनिल बेनीवाल को भिवाड़ी नवसृजित एसपी लगाया हैं।
एसपी प्रवीण नायक नए जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में आज सोमवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने इस दौरान साइबर क्राइम पर अंकुश लगाना और अपराधियों पर नियंत्रण रखने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस मुख्यालय की जो भी प्राथमिकता है, उसके अनुरूप ही काम किया जाएगा। सरकार के निर्देश है कि आम आदमी की सुनवाई हो। जल्द से जल्द न्याय मिले। अपराधियों में पुलिस का डर हो और आम आदमी में विश्वास हो। इसी ध्येय बनाकर काम किया जाएगा। एसपी नायक ने कहा कि नीमकाथाना नवसृजित जिला हैं। नए जिले में पुलिस का ढांचा तैयार किया जाएगा। नीमकाथाना शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पर सुधार किया जाएगा। ट्रैफिक नियमों को जिले में पालना करवाई जाएगी।