अधिकारों की सुरक्षा के लिए विधिक जागरुकता जरूरी : रविंद्र कुमार
राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के प्लेटिनम जुबली समारोह के सिलसिले में आयोजित रन फॉर लीगल एड में न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, विधि विद्यार्थियों एवं न्यायिक कर्मचारियों ने की शिरकत

चूरू : राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के प्लेटिनम जुबली समारोह के सिलसिले में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार रविवार सवेरे जिला मुख्यालय पर आयोजित ‘रन फॉर लीगल एड’ में न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, विधि विद्यार्थियों एवं न्यायिक कर्मचारियों ने शिरकत की।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सेशन न्यायाधीश रविंद्र कुमार, सचिव एडीजे डॉ शरद कुमार व्यास, एडीजे अनिता टेलर एवं अन्य न्यायिक अधिकारियों ने गुब्बारे उड़ाकर रन का शुभारंभ किया। इस मौके पर डीजे रविंद्र कुमार ने कहा कि विधि प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है और इस दिशा में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति के विधिक हित सुरक्षित रहें, इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति विधिक तौर पर जागरुक हो तथा अपने अधिकारों व कानूनों की उसे जानकारी हो। विधि से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, विधि विशेषज्ञों, अधिवक्ताओं एवं विधि विद्यार्थियों का दायित्व इस दिशा में अधिक है। उन्होंने रन फॉर लीगल एड का शुभारंभ करते हुए कहा कि शारीरिक गतिविधियां और खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास की दिशा में अहम हैं। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में इन गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉ शरद कुमार व्यास ने प्राधिकरण की ओर से संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि खेल व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक विकास में सहायक होते हैं और आज की भागदौड़ की जिंदगी में लोगों के लिए बेहद जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के जरिए हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हम प्रत्येक आम आदमी को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध और दृढ़ हैं।
इस दौरान अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अनिता टेलर, एससी-एसटी कोर्ट न्यायाधीश योगिता पारीक, प्राधिकरण सचिव डॉ शरद कुमार व्यास, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेणू सिंगला, किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान न्यायाधीश कविता सोनी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभासिंह राठौड़, प्रशिक्षु न्यायिक मजिस्टे्रट ऋचा शेखावत, अभिभाषक संघ अध्यक्ष नरेन्द्र सैनी, एडी-पीआर कुमार अजय, विधि महाविद्यालय प्राचार्य श्रवण सैनी, सुरेन्द्र सिंह, सुमेर सिंह, संतलाल सहारण, वरूण सैनी, सांवरमल सैनी, सोहनलाल सहित अधिवक्तागण, चेतना समिति के सदस्य, न्यायिक कर्मचारीगण तथा पी. एल. वी. उपस्थित रहे।