[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में पेंशनर समाज की बैठक:पेंशनरों की समस्याओं पर की चर्चा, प्रदेश महामंत्री बोले- हर मुद्दा उठाएंगे प्रदेश सरकार के सामने


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में पेंशनर समाज की बैठक:पेंशनरों की समस्याओं पर की चर्चा, प्रदेश महामंत्री बोले- हर मुद्दा उठाएंगे प्रदेश सरकार के सामने

चिड़ावा में पेंशनर समाज की बैठक:पेंशनरों की समस्याओं पर की चर्चा, प्रदेश महामंत्री बोले- हर मुद्दा उठाएंगे प्रदेश सरकार के सामने

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

चिड़ावा : चिड़ावा की स्टेशन रोड स्थित वीर सावरकर शिक्षण संस्थान में रविवार को राजस्थान पेंशनर समाज की बैठक हुई। बैठक के मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश महामंत्री किशन शर्मा थे। अध्यक्षता हरनाथ सिंह ने की। इस दौरान पेंशनरों को पेंशन मिलने में आ रही दिक्कतों और अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

इस दौरान प्रदेश महामंत्री ने कहा कि पेंशनरों से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री से भी व्यक्तिगत मिलकर मुद्दों को सरकार के सामने रखकर उनका स्थाई हल निकाला जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष हरनाथ सिंह ने कहा कि सरकार से जायज मांगे मनवाने के लिए संघर्ष किया जाएगा।

इस मौके पर बनवारी लाल नूनिया, बजरंग लाल, चुन्नी लाल चनाना, बीरबल, श्रीचंद, राम प्रसाद, जूथा राम, नंदलाल जांगिड़, सुरेश ओला, शीशपाल कटेवा, विद्याधर कटेवा, भालूराम, राम गोपाल, तारा सिंह सहित अन्य पेंशनर मौजूद रहे।

Related Articles