ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी का मामला, दो गिरफ्तार:चार सोने की अंगूठियां लेकर हुए थे फरार; सीसीटीवी के जरिए पकड़ में आए
ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी का मामला, दो गिरफ्तार:चार सोने की अंगूठियां लेकर हुए थे फरार; सीसीटीवी के जरिए पकड़ में आए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
चिड़ावा : चिड़ावा पुलिस ने कस्बे के खेतड़ी रोड़ स्थित बिग बाजार के सामने डीआर ज्वेलर्स पर दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई सोने की अंगूठियां और चोरी में काम में ली गई बाइक भी बरामद कर ली है।
थानाधिकारी विनोद कुमार सामरिया ने जानकारी दी कि 11 दिसम्बर को शाम को खेतड़ी रोड़ पर डीआर ज्वेलरी शॉप पर 2 अज्ञात युवकों ने दिनदहाड़े 4 सोने की अंगूठियां चुरा ली थी। ज्वेलर्स शॉप के मालिक भुकाना निवासी प्रदीप कुमार ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया था कि उनकी शॉप पर एक लड़का अंगूठी देखने के बहाने से आया था। उसने अंगूठी देखने के बाद दूसरे डिजाइन की अंगूठी दिखाने के लिए कहा। इसके बाद में मोलभाव करते हुए 4 अंगूठियां पसंद कर उसने घर वालों को उनकी फोटो भेजने की बात कही। इसके साथ ही वह दुकान पर अन्य सामान देखने लगा। इसी दौरान उस लड़के का एक साथी काले रंग की स्प्लेंडर बाइक लेकर आया। मौका देख कर रिंग देख रहा युवक 16.400 ग्राम वजन की 4 सोने की रिंग लेकर अपने साथी के साथ फरार हो गया। परिवादी प्रदीप कुमार निवासी भुकाना की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया।
सीसीटीवी से पकड़ में आए बदमाश
दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान से चोरी करने की वारदात को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। वारदात के खुलासे के लिए पुलिस टीम ने अलग अलग जगह से सीसीटीवी फुटेज चेक किए, इसके बाद तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ कर वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने सीकर के राधाकिशनपुरा निवासी 2 आरोपियों केशरदेव सिंह राजपूत और कुणाल सैनी उर्फ कौशल को गिरफ्तार कर लिया है।
अन्य जगह भी रेकी की थी
पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में चोरी के आरोपियों को डिटेन करने के बाद कड़ी पूछताछ की, जिसमें चोरों ने बताया कि वे दोनों काफी दिनों से इस तरह की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे और टारगेट के लिए रेकी करते घूम रहे थे।
किराए की बाइक से वारदात
पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बताया कि चोरी की वारदात में वे अपना स्वयं का वाहन उपयोग में ना लेकर सीकर शहर में किराये पर मिलने वाली मोटर साइकिल का उपयोग करते थे। दोनों आरोपी दुकान मालिक को बातों में उलझा कर जेवरात लेकर फरार हो जाते हैं।
आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई चार सोने की अंगूठियां और घटना में काम में ली गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। अब आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम में चिड़ावा सीआई विनोद सामरिया, एएसआई रोहिताश्व सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, मोहन भूरिया, कांस्टेबल अमित सिहाग, संदीप कुमार, अंकित कुमार, प्रकाश, विकास डारा शामिल रहे। वारदात के खुलासे में मुख्य भूमिका हेड कांस्टेबल मोहन भूरिया व कांस्टेबल अमित सिहाग की रही।