[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कोटा से एक ओर JEE स्टूडेंट लापता:आखिरी बार स्टेशन पर दिखा था, मां से हुई थी बात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कोटा से एक ओर JEE स्टूडेंट लापता:आखिरी बार स्टेशन पर दिखा था, मां से हुई थी बात

कोटा से एक ओर JEE स्टूडेंट लापता:आखिरी बार स्टेशन पर दिखा था, मां से हुई थी बात

कोटा : कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड के साथ ही अब लापता होने के मामले में भी लगातार सामने आ रहे है। पिछले 8 दिन से लापता JEE स्टूडेंट का पुलिस पता नहीं पाई। वहीं इस बीच एक ओर स्टूडेंट गुम हो गया। इस स्टूडेंट की जानकारी पुलिस दबाकर बैठी रही।

ये दोनों ही स्टूडेंट जवाहर नगर इलाके में रहते थे। टेस्ट देने के बहाने हॉस्टल से निकला 16 साल का एमपी (राजगढ़) का रहने वाला स्टूडेंट रचित सौंध्या आठ दिन से लापता है। वह एक साल से कोटा में रहकर JEE की तैयारी कर रहा था। स्टूडेंट की आखिरी लोकेशन गरडिया महादेव मंदिर इलाके में मिली है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस की अलग-अलग टीम स्टूडेंट की तलाश में जुटी है।

परिजनों का आरोप- पुलिस ने सहयोग नहीं किया
वहीं अब यूपी के बुलन्दशहर का रहने वाला कोचिंग स्टूडेंट पीयूष कपासिया पिछले 6 दिन से लापता है। इस मामले को जवाहर नगर थाना पुलिस ने इस मामले को दबाए रखा। परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनका सहयोग नहीं कर रही है। अब तक पुलिस छात्रों को तलाश नहीं कर पाई है।

मां ने फोन किया- नहीं उठाया
बुलन्दशहर निवासी महेशचंद ने बताया कि उनका बेटा पीयूष कपासिया इन्द्रा विहार के होस्टल चंद्रकला से 13 फरवरी से लापता है। पीयूष कोटा में पिछले 2 साल से JEE मेंस की तैयारी कर रहा है। 13 फरवरी को उसकी मां से पीयूष की बात हुई थी। उसकी मां ने उसे फोन मिलाया तो उसने फोन नहीं उठाया। कई बार फोन किया लेकिन जब पीयूष ने फोन नहीं उठाया और बाद में फोन बंद हो गया। तब घर वालों को चिंता हुई। बार-बार फोन करते रहे लेकिन उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद जवाहर नगर थाने में रिपोर्ट दी। लेकिन इस मामले में अब तक पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।

स्टेशन पर देखा गया था
पिता ने जवाहर नगर थाने में बेटे के लापता होने की जानकारी दी है। पिता का आरोप है कि पुलिस की तरफ से जो प्रयास करने चाहिए थे, वह नहीं किए। 13 फरवरी को दोपहर बाद स्टूडेंट कोटा रेलवे स्टेशन पर पर देखा गया था। वह एक बैग पैक और एक चॉकलेटी रंग का लेदर बैग लिए हुए था। उसके बाद से छात्र के बारे में कोई जानकारी नहीं लगी।

8 दिन बाद भी छात्र का कोई सुराग नहीं
वहीं जवाहर नगर थाना इलाके से ही 8 दिन पहले लापता हुए कोचिंग छात्र रचित के बारे में पुलिस कोई सुराग नहीं जुटा सकी। पुलिस केवल उसकी आखिरी लोकेशन के आधार पर ही उसकी तलाश कर रही है। घर वालों का कहना है कि कोटा पुलिस की तरफ से उन्हें कोई खास मदद नहीं मिल रही है।

Related Articles