[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिट्स पिलानी की प्रोफेसर से साढ़े सात करोड़ की ठगी:रकम देने के लिए 80 लाख का लोन भी लिया; नेशनल सिक्योरिटी का झांसा देकर ठगते रहे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

बिट्स पिलानी की प्रोफेसर से साढ़े सात करोड़ की ठगी:रकम देने के लिए 80 लाख का लोन भी लिया; नेशनल सिक्योरिटी का झांसा देकर ठगते रहे

बिट्स पिलानी की प्रोफेसर से साढ़े सात करोड़ की ठगी:रकम देने के लिए 80 लाख का लोन भी लिया; नेशनल सिक्योरिटी का झांसा देकर ठगते रहे

पिलानी : बिट्स पिलानी (झुंझुनूं) की महिला प्रोफेसर से 4 महीने में 7.67 करोड़ रुपए ठग लिए गए। प्रोफेसर को मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर डराकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। महिला ने ठगों की डिमांड पूरी करने के लिए 80 लाख का लोन भी लिया। महिला प्रोफेसर ने झुंझुनूं SP देवेंद्र विश्नोई से इसकी शिकायत की है। इसके बाद मामला झुंझुनूं के साइबर सेल में दर्ज किया गया।

एसपी को बताया पूरा घटनाक्रम
अपने साथ हुई करोड़ों रुपए की ठगी के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीजाता डे (57) शुक्रवार शाम को झुंझुनूं एसपी देवेंद्र विश्नोई के पास पहुंचीं। उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताया। एसपी विश्नोई के निर्देश पर जिला पुलिस की साइबर सेल में आकाश कुल्हरी और संदीप राव सहित एक अन्य युवक के खिलाफ 7 करोड़ 67 लाख की ठगी का मामला दर्ज किया गया है।

शुक्रवार को महिला प्रोफेसर झुंझुनूं एसपी के पास पहुंचीं।
शुक्रवार को महिला प्रोफेसर झुंझुनूं एसपी के पास पहुंचीं।

मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर ठगी

साइबर सेल की दी गई रिपोर्ट में श्रीजाता डे ने बताया- 29 अक्टूबर 2023 को सुबह 8.39 पर मेरे पास एक व्यक्ति का फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा कि वह दूरसंचार विभाग (TRAI) से बोल रहा है। इस नंबर पर साइबर क्राइम से जुड़ी हुई शिकायत प्राप्त हुई है। आपका फोन नंबर एक घंटे में बंद हो जाएगा। आपके आधार नंबर पर दूसरा मोबाइल नंबर 677XXXXXXX रजिस्टर्ड है। आपके नंबर से अवैधानिक विज्ञापन व उत्पीड़न के मैसेज भेजे गए हैं। मुंबई पुलिस आपके खिलाफ कार्रवाई करेगी। मुंबई पुलिस से फोन आएगा। इसके तुरंत बाद मुझे एक नए नंबर से चार बार फोन आया।

स्काइप पर करते थे बात

श्रीजाता डे ने बताया- एक दिन और फोन आया। फोन करने वाला खुद को मुंबई पुलिस का सब इंस्पेक्टर संदीप राव बता रहा था। उसने कहा- आपके खिलाफ क्राइम ब्रांच मुंबई में शिकायत मिली है। SKYPE पर जुड़कर ऑनलाइन मीटिंग करनी होगी। मैंने मोबाइल फोन पर SKYPE (स्काइप) ऐप नहीं होने की बात कही। उसके बाद ठगों ने डरा धमकाकर ऐप डाउनलोड करवाकर मीटिंग का लिंक भेज दिया। ठगों ने कहा कि जांच के बाद आपकी मुश्किल बढ़ गई है। आप नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग केस में संदिग्ध पाए गए हो। इस केस में 20 लाख रुपए मिले हैं, जिसकी ट्रांजैक्शन रिसीट हमलोगों के पास है।

मामला ईडी से जुड़ा है, सुप्रीम कोर्ट तक जाएगा

श्रीजाता डे ने बताया कि ठगों ने कहा- आपके नाम से गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है। आपके नाम से एक केनरा बैंक का ATM कार्ड भी मिला है। महिला ने मना किया तो ठगों ने उसे गिरफ्तार करने, बैंक खाते तथा जायदाद को फ्रीज करने की धमकी दी। पीड़िता ने ऐसे किसी भी मामले में खुद की संलिप्तता से इनकार किया। ठगों ने मदद करने के नाम से मुंबई पुलिस सीबीआई ऑफिसर बताकर आकाश कुलेरी नाम के किसी व्यक्ति से स्काइप पर जुड़वाकर संदीप राव ने बात कराई। आकाश कुल्हरी ने कहा कि मामला ईडी से जुड़ा है। सुप्रीम कोर्ट तक जाएगा।

अलग-अलग खातों में ऑनलाइन डाला पैसा

बैंक खाते में जितना भी फंड, रुपया अभी है, उसको डिजिटल वैरिफिकेशन के लिए भेजना पड़ेगा। महिला ने बताया कि इतना कहने के बाद वह डर गई थी और अपने बैंक खाता से 29 अक्टूबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक कुल 42 ट्रांजैक्शन से 7.67 करोड़ रुपए अलग-अलग खातों में ऑनलाइन नेट बैंकिंग से डलवाती गई। इस दौरान ठगों ने रोज SKYPE पर सेल्फ रिपोर्ट भेजने के लिए कहा और हर दो घंटे में क्या-क्या काम कर रही हूं कहां जाती हो, किससे मिलते हो, इसकी जानकारी देने की बात कही। और यह कहकर डराते हुए कहा कि अगर रुपए ट्रांसफर नहीं हुए व सेल्फ रिपोर्ट नहीं भेजी तो जेल में डाल दिया जाएगा।

बिट्स पिलानी में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीजाता डे को 4 दिन पहले ही इस ठगी की जानकारी हुई।
बिट्स पिलानी में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीजाता डे को 4 दिन पहले ही इस ठगी की जानकारी हुई।

नेशनल सिक्योरिटी का मामला बताकर डराया

श्रीजाता डे ने बताया कि उसे यह कहा गया कि मामला नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ा है। किसी से इसके बारे में चर्चा नहीं करनी है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट से ही हल होगा। महिला ने बताया कि वह इतनी डर गई थी कि ये सिलसिला तीन महीने तक चलता रहा। मुझे यह कहा गया कि डिजिटल वैरिफिकेशन होने के बाद व कोर्ट से मामला हल होते ही पैसा वापस इसी खाते में आ जाएगा।

पीड़ित महिला ने कहा- 2 फरवरी 2024 को मैसे आया। बताया गया कि 12 फरवरी को केस का फैसला हो जाएगा। पैसे खाते में आ जाएंगे। महिला ने बताया कि 15 फरवरी तक ना तो फोन आया ना ही मैसेज। फोन पर संपर्क भी नहीं हो पाया। इससे वह डर गई और सदमे में रहने लग गई।

श्रीजाता डे ने बताया- घटना के बाद वह सदमे में चली गई थी। मेरे साथियों ने पूछा तो सारी बात बताई व उन्होंने मुझे हिम्मत बंधाई। तब पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। मुझे ब्लैकमेल करके मुझसे रुपए ऐंठ लिए गए हैं। उसने तीन बैंकों से 80 लाख का लोन लिया था। वो राशि भी ठगों ने हड़प ली।

Related Articles