गायब साढ़े उन्नीस लाख ईवीएम पर चुनाव आयोग जवाब दें:कांग्रेस प्रवक्ता अनुमा बोली कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं से ज्यादा दोष तो लोकतंत्र की हत्या करने वालों का
गायब साढ़े उन्नीस लाख ईवीएम पर चुनाव आयोग जवाब दें:कांग्रेस प्रवक्ता अनुमा बोली कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं से ज्यादा दोष तो लोकतंत्र की हत्या करने वालों का

उदयपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता कमांडर अनुमा आचार्य ने कहा कि कांग्रेस छोड़कर जा रहे नेताओं से ज्यादा दोष तो लोकतंत्र की हत्या करने वालों की है।
आज उदयपुर में मीडिया से बातचीत में अनुमा ने कांग्रेस पार्टी से नेताओं के जाने के सिलसिले के एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही। वे बोली कि वो सोचते है कि वहां जाएंगे तो उनको पद मिल जाएगा, पॉवर मिल जाएगी। जो व्यक्ति विचारधारा से जुडे है वो कांग्रेस को छोड़कर नहीं जाएंगे लेकिन जिन्होंने कम संघर्ष में बड़े पद पाए उनको सत्ता की आदत पड़ गई है। उनका सीधा इशारा केन्द्र के भाजपा नेताओं की तरफ था।
उन्होंने चुनाव आयोग को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि साढ़े उन्नीस लाख ईवीएम गायब है इस पर आज तक चुनाव आयोग विपक्ष को जवाब नहीं दे सका। इसकी जांच तक नहीं हो रही है।
वे बोली कि चुनाव आयोग को केंचुआ कहा जाता है क्योंकि उनका व्यवहार ही ऐसा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आचार संहिता का उल्लघंन करते है तो चुनाव आयोग कुछ नहीं करता है। चुनाव आयोग का जो चयन होने की जो प्रकिया पर भी उन्होंने सवाल उठाए।
उन्होंने केन्द्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सबकी आंखों के सामने देश की धरोहर खत्म हो रही है। बेरोजगारी का मुद्दा जहां सबसे बड़ा अन्याय हो रहा है, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जो पैसा खर्च हो रहा है उसमें बेटी पढ़ाओं-बेटी बचाओं कार्यक्रम के तहत 80 प्रतिशत खर्चा केवल प्रचार में खर्च कर दिया गया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा, उदयपुर शहर एवं देहात जिला कमेटी के अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ और कचरूलाल चौधरी, पार्षद अरुण टांक, कांग्रेस प्रवक्ता पंकज पालीवाल, डा. संजीव राजपुरोहित, पन्नालाल मेघवाल आदि ने अनुमा का स्वागत किया। इससे पूर्व आचार्य के उदयपुर आगमन पर अशोक तंबोली के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डबोक एयरपोर्ट पर स्वागत किया।