जोधपुर : भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास पोकरण फायरिंग रेंज (जैसलमेर) में इंडियन एयरफोर्स ने एक के बाद एक 2200 किलो बम गिराए। बुधवार शाम ढाई घंटे तक चले इस फुल ड्रेस रिहर्सल में दुश्मन के बने ठिकानों (डेमो मॉडल) पर कई रॉकेट दाग उन्हें ध्वस्त कर दिया।
एयर फोर्स की ओर से 17 फरवरी को पोकरण फायरिंग रेंज में वायु शक्ति एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा, जो हर तीन साल में होती है। इससे पहले 14 फरवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल हुई थी। इसमें इस बार 121 एयर क्राफ्ट शामिल किए गए थे। पहली बार इसमें राफेल समेत लड़ाकू हेलिकॉप्टर को भी शामिल किया गया था।
बुधवार शाम करीब पांच बजे शुरू हुई फुल ड्रेस रिहर्सल शाम साढ़े 7 बजे तक चली। इस रिहर्सल के दौरान बॉर्डर बम और रॉकेट के धमाकों से गूंज उठा।
पुलवामा अटैक की बरसी पर दिखाई अपनी ताकत
इस रिहर्सल के दौरान ऐसा लग रहा था कि मानों बॉर्डर पर युद्ध छिड़ गया हो। रॉफेल ने 2200 किलो बम गिरा कर दुश्मन के डिफेंस सिस्टम को मिटा दिया। वहीं वायु सेना की गरुड टीम ने दुश्मन के चंगुल से रेस्क्यू करने के लिए अंधेरे में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
बिल्डिंग पर एमआई 17 हेलिकॉप्टर से कमांडो को उतारा गया था। ये डेमो रेस्क्यू मुंबई में हुए आतंकी हमले का था। कमांडो को बिल्डिंग पर उतारा गया। सभी जवान जीपीएस और लेजर गाइडेड बम से लैस थे। देखते ही देखते जवानों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए डेमो बिल्डिंग पर हमला कर दिया था।
समर मिसाइल सिस्टम ने दुश्मन के विमान को गिराया
देश की सीमा पार कर आसमान में उड़ रहे दुश्मन के विमानों को भारतीय वायु सेना के स्वदेशी समर सिस्टम ने पल भर में टारगेट किया और आकाश मिसाइल ने निशाना साधा। आसमान में ही दुश्मन के विमान को ध्वस्त कर दिया।
समर की फुल फॉर्म सरफेस-टू-एयर मिसाइल फॉर एस्योर्ड रीटैलिएशन इस मिसाइल सिस्टम का संचालन वायु सेना की BRD यूनिट करती है। जमीन से हवा में मार करने वाला यह मिसाइल सिस्टम भारतीय वायु सेना की ओर से ही विकसित किया गया है।
भारत में ही डिजाइन और विकसित किए गए SAMAR एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का युद्धाभ्यास अस्त्रशक्ति-2023 के दौरान पिछले साल दिसंबर में पहली बार सफल परीक्षण किया था। एयर डिफेंस सिस्टम को वायु सेना की मेंटेनेंस कमांड की एक यूनिट की ओर से ही विकसित इस मिसाइल का वायु शक्ति में लाइव प्रेजेंटेंशन दिया गया। पल भर में इस मिसाइल सिस्टम ने दुश्मन के विमान को ध्वस्त कर दिया।
आसमान से गिरते बम, धूल का उठा गुबार
आसमान से बमों की बारिश, जमीन में दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों पर लगातार वार के लाइव ने मौसम में घुली ठंडक में गर्मी बढ़ा दी। एक के बाद एक बमों की बारिश से जमीन पर धमाके और कुछ ही पल में रेत के गुबार उठे। मानों जैसे युद्ध के मैदान में बैठे हों।
ढाई घंटे चले इस लाइव प्रदर्शन में एक के धमाकों से फायरिंग रेंज थर्रा उठी। आसमान में विमानों की कलाबाजियों ने हैरत में डाल दिया। फुल ड्रेस रिहर्सल में वायुसेना के 77 लड़ाकू विमान, 41 हेलिकॉप्टर, 12 यूएवी, 5 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और 3 तरह की सरफेस-टू-एयर मिसाइल की युद्धाभ्यास में भागीदारी रही। एयरक्राफ्ट सूरतगढ़, जोधपुर, फलौदी, नाल और उत्तरलाई से उड़ान भर फील्ड फायरिंग रेंज में पहुंचे और यहां अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया।
प्रचंड ने दिखाया कमाल
स्वदेशी लाइट कॉम्पैक्ट हेलिकॉप्टर प्रचंड पहली बार वायु शक्ति एक्सरसाइज में हिस्सा लिया। प्रचंड पूर्ण रूप से स्वदेशी फाइटर हेलिकॉप्टर है। हेलिकॉप्टर प्रचंड ने 70 mm रॉकेट से हमला कर पल भर में दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त करता नजर आया। एक साथ प्रचंड ने दुश्मन के ठिकानों पर 24 रॉकेट एक साथ दागे। रुद्र हेलिकॉप्टर ने अटैक कर दुश्मन में फ्यूल ठिकानों को ध्वस्त किया। ध्रुव, अपाचे और जैसे हमलावर हेलिकॉप्टर से रेगिस्तान दहल उठा।
एम 777 होवित्जर तोप ने 4000 किलो बम दागे
भारतीय वायु सेना ने अस्त्र शस्त्र का भी लाइव डेमो दिखाया। इस युद्धाभ्यास में एम ट्रीपल 7 होवित्जर तोप ने 4000 किलो बम दाग कर दुश्मन के ठिकानों को नष्ट किया।
इंडियन एयर फोर्स ने भी हैश टैग वायु शक्ति के नाम से ये फोटो शेयर किए हैं…