झुंझुनूं : ग्रामीण भारत बंद का असर झुंझुनूं में भी दिखा। सयुंक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आव्हान पर किसानों ने सीकर रोड़ पर स्थित टोल पर धरना प्रदर्शन किया। किसानों के केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान घंटेभर तक टोल को फ्री रखा। अखिल भारतीय किसान सभा के अरविन्द गढ़वाल ने बताया कि किसानों को एमएसपी को कानूनी अधिकार बनाने, किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को मुआवजा देने, लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर किसानों को कुचलने की साजिस में शामिल मंत्री अजय मिश्रा टेनि को बर्खास्त करने, किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ करने सहित विभिन्न मांग को लेकर आज ग्रामीण भारत बंद रहा। इसके समर्थन में टोल पर धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेताया है। अगर शीघ्र ही किसानों की मांगो पर गौर नहीं किया तो बड़ा आंदोलन करेंगे।
इस दौरान किसान नेता मदनसिंह यादव, रामनिवास बेनीवाल, कैलाश यादव, विजेंद्र कुलहरी, देवकीनंदन बसेरा, संदीप जांगिड़, धर्मेंद्र हर्षवाल, राजेंद्र, वीरेंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह, राजेश बेनीवाल, दयाराम रोहिला, विजेंद्र काजला सहित अन्य किसान धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।