आठवां वेतन आयोग लागू करने की मांग:सीकर में कर्मचारियों की आक्रोश रैली, बोले-यदि सुनवाई नहीं हुई तो राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करेंगे
आठवां वेतन आयोग लागू करने की मांग:सीकर में कर्मचारियों की आक्रोश रैली, बोले-यदि सुनवाई नहीं हुई तो राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करेंगे

सीकर : आठवां वेतन आयोग लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को सीकर में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले सरकारी कर्मचारियों ने विरोध जताया। जिन्होंने डाक बंगला से लेकर कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली और कलेक्ट्रेट के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिलाध्यक्ष श्रवण ने बताया कि हमारी प्रमुख मांग है कि आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाए। इसके साथ ही PFRDA बिल को रद्द करके कर्मचारियों के 41 हजार करोड़ रुपए जीपीएफ खाते में जमा करवाए जाएं। संविदा पर लगे हुए कर्मचारियों को स्थायी किया जाए।
सरकारी कर्मचारियों की नियमित रूप से भर्ती की जाए और इसके साथ ही कोरोना के दौरान जो 12 महीने का डीए, एरियर रोका गया था उसका भुगतान किया जाए। वहीं वर्तमान में किसान एमएसपी लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उनकी मांग भी जल्द से जल्द मानी जाए। यदि सरकार समय रहते इस पर ध्यान नहीं देती है तो सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा आंदोलन होगा।