मीटिंग में MLA बोले- दिमाग से भूत निकाल दूंगा:5 साल रगड़ के रख दूंगा, पुराना सब खत्म, नए तरीके करना होगा काम
मीटिंग में MLA बोले- दिमाग से भूत निकाल दूंगा:5 साल रगड़ के रख दूंगा, पुराना सब खत्म, नए तरीके करना होगा काम

बाड़मेर : आचार संहिता लगने से पहले बाड़मेर जिले में आगामी वित्तीय साल के लिए पंचायती राज व नगर निकाय की साधारण मीटिंग का दौर चल रहा है। रामसर समिति की बजट साधारण मीटिंग में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने अधिकारियों की सख्त लहजे में जमकर क्लास ली।
पहले मीटिंग में आए जनप्रतिनिधियों को बाहर निकालने पर विधायक भड़क गए और कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार नहीं चलेगा।
गुरुवार को रामसर पंचायत समिति की मीटिंग शुरू करने का समय 2 बजे का था और मीटिंग 3 बजे शुरू हुई। इसके बाद विधायक पहुंचे। विधायक ने अधिकारियों से कहा कि मीटिंग शुरू करने का अधिकार प्रधान के पास है। किसी पंचायत समिति सदस्य के पास नहीं।
अगर किसी के दिमाग में भूत है तो उसे निकाल लेना। वरना मुझे भूत निकालने आते हैं और निकालकर आया हूं। विधायक ने सख्त शब्दों में कहा कि अभी तक क्या सिस्टम था, कैसे था, वह सब खत्म। अब नए तरीके से काम करना पड़ेगा।

विधायक ने विकास अधिकारी से सरपंच के साथ आए उनके प्रतिनिधियों को बाहर बैठने पर भी नाराजगी जाहिर की। विधायक ने कहा कि मीटिंग में से बाहर भेजे गए लोगों से दुर्व्यवहार हुआ। बीडीओ को हिदायत दी कि किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए।
विधायक ने कहा- मीटिंग शुरू करने का अधिकार प्रधान के पास है न कि किसी सदस्य के पास है। तब विकास अधिकारी ने हमने प्रधान से पूछकर ही मीटिंग शुरू की है। विधायक ने कहा कि लेडीज होने का फायदा उठाकर जो करना वो करते रहेंगे। ऐसा नहीं चलेगा अगर दिमाग में भूत हो तो निकाल लेना। अधिकारी ने कहा किसी तरह का भूत नहीं है। विधायक ने कहा भूत निकालना आता है।

विधायक बोले- पहले क्या सिस्टम था कैसे था अब सब खत्म, वरना 5 साल रगड़ के रख दूंगा
एमएलए रविंद्र सिंह भाटी ने मीटिंग में कहा कि अब तो जो भी सिस्टम था और कैसा था वो सब खत्म। अब नए तरीके से काम करना पड़ेगा। मैं यहां तक पहुंचा हूं मजबूती से पहुंचा हूं। आगे भी सब चींजे कर सकता हूं। यह शुरूआती पारी है। अभी मुश्किल से दो माह हुए हैं। पांच साल पूरे पड़े हैं रगड़ के रख दूंगा।
किसी के गलतफहमी है तो निकाल देना। काम करना पड़ेगा, सरकार की गाइड लाइन से। जनता ने ही हमें इस लायक बनाया है कि हम इस मीटिंग में बैठें। किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए। किसी में दादागिरी और फतूर हो तो निकाल देना। काम करना है और जनता के लिए करना है। अगर किसी को जल्दी ज्यादा है वो निकल जाएं, दरवाजा खुला है।
मीटिंग शुरू होने पर विधायक-सदस्य के बीच नोकझोंक
मीटिंग शुरू करने का समय 2 बजे का था और मीटिंग 3 बजे शुरू हुई। इसके बाद विधायक पहुंचे। उन्होंने मीटिंग में आते ही बोला जल्दी थी क्या, बीडीओ ने प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के कहने से मीटिंग शुरू की।
जिला परिषद सदस्य आसूलाल सियाग ने कहा कि हमारे कहने से शुरू हुई, इस पर विधायक और जिला परिषद सदस्य के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। विधायक ने कहा कि मीटिंग शुरू करने का अधिकार प्रधान के पास है आपके कहने से मीटिंग नहीं होगी। सामने बैठे जन प्रतिनिधियों ने बात को संभाला और मीटिंग शुरू की।
बैठक में हुआ मनरेगा अनुमोदन
प्रधान वरजू देवी अध्यक्षता में महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं जीपीडी कार्य योजना वित्तीय वर्ष 2024 – 25 का अनुमोदन हुआ। पानी, बिजली ,चिकित्सा जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। उप प्रधान दायम खान,नायब तहसीलदार हमीराराम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कार्मिक उपस्थित रहे।