पीएम मोदी आज कर करेंगे झुंझुनूं जिले के लाभार्थियों से संवाद
सीईओ जवाहर चौधरी ने नवलगढ़ में लिया व्यवस्थाओं का जायजा : 9.30 बजे से शुरु होगा कार्यक्रम

झुंझुनूं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में झुंझुनूं जिले के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने इस संबंध में सभी उपखंड अधिकारियों से कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की समीक्षा की है। सीईओ चौधरी ने नवलगढ़ में कार्यक्रम स्थल सूर्य मंडल खेल मैदान का दौरा एसडीएम लाखाराम चौधरी के साथ करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे से शुरु होगा।
यहां आयोजित होंगे कार्यक्रम:
झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र का लाभार्थी संवाद कार्यक्रम मंडावा रोड़ स्थित स्वर्ण जयंती स्टेडियम, नवलगढ़ में सूर्य मंडल खेल मैदान में, सूरजगढ़ में राऊमावि बुहान के स्पोर्ट्स ग्राऊंड में, पिलानी विस क्षेत्र का कार्यक्रम चिड़ावा के श्री रामकृष्ण डालमिया खेलकूद परिसर में और मंडावा विस क्षेत्र का कार्यक्रम मंडावा खेल स्टेडियम में आयोजित होगा।