जिले में 4 लाख 17 हजार लोगों ने एक साथ किया सूर्य नमस्कार
जिले में 4 लाख 17 हजार लोगों ने एक साथ किया सूर्य नमस्कार

झुंझुनूं : राज्य सरकार के निर्दशानुसार जिले के विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालय में गुरुवार को 4 लाख 17 हजार लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया। सीडीईओ अनुसुईया ने बताया कि जिले में 3 लाख 48 हजार 205 विद्यार्थियों ने, 43 हजार 688 अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों ने, 24 हजार 355 कार्मिकों ने व 1145 अधिकारियों ने सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच एक साथ सूर्य नमस्कार किया। गौरतलब है कि मानसिक तनाव को कम करने एवं शारीरिक स्वास्थ्य व क्षमताओं के संवर्धन के लिए सर्वश्रेष्ठ योग माना गया है।