झुंझुनूं : बिसाऊ कस्बे में स्थित सेठ दुर्गादत्त जटिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को सूर्य सप्तमी के अवसर पर सूर्य भगवान के जन्मदिवस को मनाते हुए प्रार्थना सभा के दौरान प्रार्थना स्थल पर 10:30 बजे से लेकर 11:00 बजे के मध्य सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों,शिक्षकों व अभिभावकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय से सेवानिवृत योग गुरु यशवंत सिंह द्वारा सूर्य नमस्कार करवाया गया साथ ही योग का मनुष्य जीवन में काफी महत्व होता है योग शरीर को स्वस्थ्य एवं सुन्दर मनाता हैं। इस दौरान योग समिति के सदस्य विलास सैनी, अरुण कुमार क्याल, कपिलेश शर्मा सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सूर्य नमस्कार में भाग लेने हेतु उपस्थित सभी नगर वासियों, योग समिति सदस्यों व समस्त अभिभावकों का संस्था प्रधान गरिमा चाहर ने आभार व्यक्त किया।