[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अपाचे हेलिकॉप्टर ने तबाह किए दुश्मन के ठिकाने:पोकरण फायरिंग रेंज में धमाकों की गूंज; राफेल, सुखोई समेत कई फाइटर जेट ने दिखाई ताकत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जोधपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अपाचे हेलिकॉप्टर ने तबाह किए दुश्मन के ठिकाने:पोकरण फायरिंग रेंज में धमाकों की गूंज; राफेल, सुखोई समेत कई फाइटर जेट ने दिखाई ताकत

अपाचे हेलिकॉप्टर ने तबाह किए दुश्मन के ठिकाने:पोकरण फायरिंग रेंज में धमाकों की गूंज; राफेल, सुखोई समेत कई फाइटर जेट ने दिखाई ताकत

जोधपुर : भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास पोकरण फायरिंग रेंज(जैसलमेर) में इंडियन एयरफोर्स आज अपनी ताकत दिखा रही है। ‘वायु शक्ति ऑपरेशन’ के तहत डे-नाइट चलने वाली इस एक्सरसाइज में 121 एयरक्राफ्ट हिस्सा ले रहे हैं। इनमें सुखाेई-30 एमकेआई, राफेल, तेजस, प्रचंड जैसे लड़ाकू विमान शामिल हैं। इन फाइटर जेट और ध्रुव हेलिकॉप्टर से दुश्मन के विमानों को टारगेट करने, उनके ठिकानों को मिटाने और विमानों की डॉगफाइट का अभ्यास किया जा रहा है।

वायु शक्ति युद्धाभ्यास का मुख्य कार्यक्रम 17 फरवरी को होगा। इससे पहले आज फुल ड्रेस रिहर्सल (एक्सरसाइज) की जा रही है। फायरिंग रेंज में बम-गोलों और मिसाइल के धमाकों की गूंज है।

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास पोकरण फायरिंग रेंज बम-गोलों और मिसाइल के धमाकों से गूंजा।
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास पोकरण फायरिंग रेंज बम-गोलों और मिसाइल के धमाकों से गूंजा।

जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरकर आए लड़ाकू विमान
121 एयरक्राफ्ट पिछले 15 दिन से अलग-अलग एयरबेस पर तैनात थे और प्रैक्टिस कर रहे थे। आज पोकरण फायरिंग रेंज में फाइनल प्रैक्टिस के लिए जोधपुर एयरबेस पर लड़ाकू विमान सुखोई, राफेल, तेजस, प्रचंड और ध्रुव हेलिकॉप्टर तैनात किए गए। एक्सरसाइज के दौरान इन्होंने जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरी।

अपाचे हेलिकॉप्टर ने फायर कर दुश्मन के ठिकानों पर हमला करने का अभ्यास किया।
अपाचे हेलिकॉप्टर ने फायर कर दुश्मन के ठिकानों पर हमला करने का अभ्यास किया।

हर तीन साल में होती है यह एक्सरसाइज
फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में फाइटर प्लेन तैनात किए गए। वहीं, फलोदी एयरफोर्स स्टेशन पर चिनूक की तैनाती की गई थी।

हर तीन साल में होने वाली इस एक्सरसाइज में इस बार 77 फाइटर जेट, 41 हेलिकॉप्टर, 5 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सहित कुल 121 एयरक्राफ्ट शामिल हैं।

इस एक्सरसाइज में करीब 15 हजार एयर वॉरियर्स ​हिस्सा ले रहे हैं। इसमें पायलट से लेकर ग्राउंड स्टाफ शामिल है।

पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में वायुसेना की तरफ से डे-नाइट एक्सरसाइज की गई।
पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में वायुसेना की तरफ से डे-नाइट एक्सरसाइज की गई।

ये विमान शामिल

  • स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस, प्रचंड और हेलिकॉप्टर ध्रुव।
  • फाइटर जेट- राफेल, मिराज-2000, सुखोई-30 एमकेआई, जगुआर, हॉक, सी-130जे, चिनूक, अपाचे, एमआई-17
  • हेलिकॉप्टर- इस बेड़े का अलग से प्रदर्शन। इसमें गरुड़ और भारतीय सेना के अन्य विमान भी शामिल।
एक्सरसाइज में करीब 15 हजार एयर वॉरियर्स ने हिस्सा लिया।
एक्सरसाइज में करीब 15 हजार एयर वॉरियर्स ने हिस्सा लिया।
यह है पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज।
यह है पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज।

 

Related Articles