10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:18 महीने से फरारी काट रहा था, गांव आते ही पकड़ा गया
10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:18 महीने से फरारी काट रहा था, गांव आते ही पकड़ा गया

सीकर : सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 18 महीने से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को हरियाणा में दबिश देकर पकड़ा है। फिलहाल पुलिस से आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
दरअसल 1 अगस्त 2022 को अंकित यादव निवासी महेंद्रगढ़ ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह 31 जुलाई को रात 9 बजे अपने दोस्त हिमांशु के फ्लैट पर जा रहा था। इसी दौरान वहां रामा टी एंड जूस कॉर्नर की दुकान के पास अचानक एक बिना नंबर की स्विफ्ट गाड़ी उसकी बोलेरो के सामने आकर रुकी। स्विफ्ट गाड़ी में बैठे लड़कों ने अंकित के साथ मारपीट की और उसे पिस्तौल दिखाकर कैंपर गाड़ी छीन ली।
इसके बाद बदमाशों ने अंकित को स्विफ्ट गाड़ी में डाल लिया और थोड़ी दूरी पर ले जाकर कहा कि उन्हें खाने पीने के लिए पैसे चाहिए। लेकिन जब अंकित ने पैसे देने से मना किया तो बदमाश उसके साथ मारपीट करने लगे। अंकित ने बदमाशों को कहा कि उसका पास में ही कमरा है वहां से उन्हें पैसे दे देगा।
जैसे ही बदमाश गाड़ी को पिपराली रोड पर लेकर आए तो वहां अंकित की कैंपर गाड़ी जिसे बदमाश अजय चल रहा था उसे पुलिस वालों ने पकड़ लिया। ऐसे में स्विफ्ट गाड़ी में सवार बदमाश अंकित को बाईपास की तरफ लेकर चले गए और इधर-उधर घुमाते रहे। लेकिन पुलिस नाकाबंदी देखकर बदमाशों ने अंकित को गाड़ी से नीचे उतार दिया और कहा कि पुलिस में रिपोर्ट मत करना।
अंकित वहां से निकलने के बाद पुलिस में पहुंचा और पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले से जुड़े आरोपियों की लगातार तलाश में जुटी रही। पुलिस ने मामले में आरोपियों को आईडेंटिफाई किया। पुलिस ने घटना में शामिल प्रशांत उर्फ लाल के गांव में भी कई बार दबिश दी लेकिन वह हर बार फरार निकला। 13 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल आरोपी प्रशांत उर्फ लाल पुत्र राजवीर सिंह जाट (22) निवासी लडरावन जिला झज्जर अपने गांव आया हुआ है। ऐसे में पुलिस ने वहां दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी पर आर्म्स एक्ट और मारपीट जैसे चार मामले पहले से हरियाणा में दर्ज है। आरोपी की गिरफ्तारी में सब इंस्पेक्टर नेकीराम, कांस्टेबल देवीलाल,मनोज,विकास,मामराज, ओमप्रकाश की अहम भूमिका रही।