बसंत पंचमी पर्व मनाया
बसंत पंचमी पर्व मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : बसंत पंचमी के पावन पर्व पर राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बासियाल में मां सरस्वती का पूजन किया गया समारोह के मुख्य अतिथि बासीयाल सरपंच मदनलाल थे। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार कौशिक ने की। सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बसंत पंचमी पर्व पर आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह, राकेश कुमार, सुभाष चंद्र, संतरा देवी व अन्य स्टाफ सदस्य अभिभावक व छात्र-छात्र उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रसाद वितरण भी किया गया।