[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में महिला युवा मित्रों पर कैबिनेट मंत्री के आवास के बाहर लाठी चार्ज, युवाओं का प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में महिला युवा मित्रों पर कैबिनेट मंत्री के आवास के बाहर लाठी चार्ज, युवाओं का प्रदर्शन

राजधानी जयपुर में महिला युवा मित्रों पर कैबिनेट मंत्री के आवास के बाहर लाठी चार्ज किया गया था। इसको लेकर झुंझुनूं में युवा मित्रों ने प्रदर्शन किया।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : युवामित्रो द्वारा जयपुर स्थित शहिद स्मारक पर पुनः बहाली की मांग को लेकर गत 33 दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन के समर्थन में जिला कलेक्टर झुंझुनूं को ज्ञापन दिया गया, झुंझुनूं जिला अध्यक्ष विकास गुर्जर ने बताया कि केबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के आवास पर बैठी महिला युवामित्रो को गत रात्रि जबरदस्ती उठाना, लाठीचार्ज करना और पुरुष कांस्टेबल के द्वारा महिलाओं को जबरदस्ती से उठाकर पुलिस गाड़ी में बैठना बहुत गलत है हम सब उसकी निंदा करते है, गुर्जर ने बताया कि किरोड़ी मीणा युवाओ के हितैषी हुआ करते थे, विपक्ष में जब थे तो युवाओ की आवाज मीणा उठाते थे लेकिन जब से सत्ता पक्ष में आये है तब से युवाओं से दूरी बना ली है और 33 दिनों से युवामित्र धरने पर बैठे है लेकिन एक दिन भी उनके पास नही आये, और ना ही कोई बातचीत की ।
जिलाध्यक्ष गुर्जर ने बताया कि नोकरी जाने की वजह से सदमे में हमारा एक दौसा के युवामित्र साथी की ह्रदय गति रुक जाने से मौत हो गई। सरकार से उनके परिवार को सम्बल देने के लिए 20 लाख मुवावजे की मांग करते है और उनके परिवार को नोकरी देने की मांग भी हम करते है, संघर्ष समिति के पिंटू कुमार ने बताया कि हम शांतिपूर्ण तरीके से पिछले 33 दिनों से धरना स्थल पर बैठे है लेकिन सरकार अभी तक कोई सुध नही ले रही है।
महिला युवामित्र पिंकू भारू, मीना सूरजगढ़, ओर मनीता ने बताया कि, जो गत रात्रि महिलाओं पर लाठीचार्ज किया और उनको जबरदस्ती से वहाँ से उठाकर ले जाना ये निंदनीय घटना है हम उसका विरोध करते है और माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन करते है कि इस ओर संज्ञान लेवे ओर उन पर आवश्यक कार्यवाही करें । इस अवसर पर अमीलाल, नितेश, पिंटू, पिंकू भारू, मनीता, मीना सूरजगढ़ आदि युवामित्र उपस्थित रहे ।

Related Articles