खेतड़ी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान का समापन:परिवहन निरीक्षक बोले- ओवर स्पीड बन रही है हादसों का कारण, कोई भी जीवन अनमोल होता है
खेतड़ी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान का समापन:परिवहन निरीक्षक बोले- ओवर स्पीड बन रही है हादसों का कारण, कोई भी जीवन अनमोल होता है

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के परिवहन कार्यालय परिसर में बुधवार को परिवहन विभाग की ओर से चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी एजीएम भूपेश बम्बोरिया, विशिष्ट अतिथि मोहम्मद जमील खान थे, जबकि अध्यक्षता परिवहन निरीक्षक रमेश कुमार यादव ने की।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने शिक्षा की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिवहन निरीक्षक रमेश कुमार यादव ने कहा वर्तमान समय में वाहनों की ओवर स्पीड हादसों का कारण बन रही है। पिछले एक साल में हुए हादसों पर नजर डाली जाए तो 75 प्रतिशत हादसे वाहनों की स्पीड अधिक होने से होने की बात सामने आई है। मनुष्य का जीवन बड़ा अनमोल होता है। इसलिए इसे बेहतर बनाने के लिए यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को सड़क सुरक्षा अग्रदूत की भूमिका निभानी चाहिए। एक अच्छा चालक वह नहीं होता जो सिर्फ अपने आपको सुरक्षित रखें, बल्कि अच्छा चालक वह होता है जो अपने साथ साथ दुसरे लोगों का भी ध्यान रखकर उनको सुरक्षित भी रख कर जिम्मेदार नागरिक होने की भूमिका निभाएं।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सड़क पर पैदल चलते समय समूह में चलना चाहिए। किसी भी हालत में दो से ज्यादा का समूह नहीं बनाया जाना चाहिए। बदलते मौसम में कोहरे व दिन ढलने पर चमकीले कपड़े पहनकर चलने से भी असमय होने वाले हादसों को रोका जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट लगाने, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन नही चलाने की अपील की गई।
कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले युवाओं का सम्मान किया गया। इस मौके पर गुलशन जांगिड़, सुभाष चन्द्र, संदीप कुमार, रवि मौर्य, छत्रसाल, दिनेश कुमार, विक्रम रावत, पवन शर्मा, सुनील कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार, शेखर सैनी, सोनू अग्रवाल, जितेंद्र कुमार, संत कुमार, सुरेश कुमार, मनीराम, डीसी मीणा, विनोद सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।