श्रीधर विश्वविद्यालय परिसर में मनाया वसंत पंचमी का पर्व
श्रीधर विश्वविद्यालय परिसर में मनाया वसंत पंचमी का पर्व

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद खान
चिड़ावा : हिन्दु पंचाग के अनुसार प्रत्येक वर्ष माध माह में शुक्त पक्ष की पंचमी तिथि पर वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है, यह पर्व मुख्य रूप सें ज्ञान, विद्या, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। इस दिन मां संरस्वती का जन्म हुआ था तथा इस दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना का विधान है, इसी क्रम मेें इस अवसर पर श्रीधर विश्वविद्यालय परिसर में मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की गई जिसमें सभी स्टाफगंण व बच्चों द्वारा मां संरस्वती से आर्शिवाद स्वरुप ज्ञान तथा विद्या प्राप्ति की कामना की गई, तथा इस अवसर पर श्रीधर विश्वविद्यालय के प्रो. वाइस चांसलर डाॅ. ओ.पी. गुप्ता ने मां सरस्वती से सभी छात्र व छात्राओं की खुशहाली तथा उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की । कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट रजिस्ट्रार ज्योतिका मदान द्वारा किया गया।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के पी.आर.ओ मोहित छाबडा, डीन रिसर्च डाॅ. मोहिनी द्विवेदी, डीन एकेडमिक डाॅ. खुशबू शर्मा, डाॅं. राकेश मील, डाॅ. सुधीर दहिया, यासीन खान, संजय त्यागी, फरीद खान, दीपक शर्मा, सुनील कुमार, दीपक झाझडिया, संदीप शेखावत, प्रवीण, पवन, मनीष बैनीवाल, हरिओम, वैभव, अमरेन्द्र, पुष्पा, प्रखर , रेखा, शिवानी, निशान्त मधुकर शर्मा नरेश कटारिया, नरेन्द्र, अकरम, भरत, अंकित, संदीप सैनी, राहुल वर्मा, दलीप, विनोद कटारिया, सुभाष सैनी, येागेश आदि मौजुद रहै।