पीएम मोदी कर सकते हैं झुंझुनूं जिले के लाभार्थियों से संवाद
16 फरवरी को होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में लाभार्थी संवाद कार्यक्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : बालकृष्णा
झुंझुनूं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में झुंझुनूं जिले के लाभार्थियों से संवाद कर सकते हैं। जिला प्रशासन संवाद कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा है। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए होने वाले इस संवाद कार्यक्रम के संबंध में मंगलवार को जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक रखी और व्यस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जुड़े।
इस दौरान विकसित भारत सकल्प यात्रा शिविरों के प्रभारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने संवाद कार्यक्रम में इंटरनेट कनेक्टिविटी, स्टेज, आमजन के आवागमन, परिवहन, पेयजल इत्यादि व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। बैठक में आरएएस ब्रजेश अग्रवाल व आरएएस कविता गोदारा समेत समस्त जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।