खर्रा ने किया पौधरोपण : छिंछास लक्ष्मणगढ़ के डॉ रामप्रसाद भड़िया फार्महाउस में लगाये पांच पौधे, पेड़ जीवन का आधार – खर्रा
113000 पेड़ पौधे लगाने वाले वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ सांखू एवम 51 हजार पौधे लगाने वाले अजित सिंह को किया सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
लक्ष्मणगढ़ (सीकर) : अपने दो दिवसीय व्यस्त कार्यक्रम के बाद फतेहपुर से लौटते समय राजस्थान सरकार के नगरीय विकास व स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने छिंछास स्थित भड़िया फार्म हाउस पर पाँच पेड़ लगा कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। इस अवसर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मंत्री खर्रा ने कहा कि पेड़ जीवन का आधार है व हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने में सहयोग करना चाहिए। इस दौरान मंत्री खर्रा ने ऑक्सीजन पार्क का भ्रमण व निरीक्षण किया व 1,13000 पोधे लगाने वाले वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ सांखू एवं 51000 पौधे लगाने वाले पर्यावरण वीर अजीत सिंह को सम्मानित किया ।
डॉ० रामसप्रसाद भड़िया ने मंत्री खर्रा को अवगत कराया कि अजीत सिंह ने 51000 पौधे लगाने के बाद ही पैरों में चप्पल पहन ने की शपथ ली जो इस लक्ष्य के पूर्ण होने के बाद ही पहनी।