किसानों का एलान: सड़कों पर कीलें, सीमेंट की दीवारें और बैरिकेड्स लगे; दिल्ली में 12 मार्च तक धारा 144 लागू

किसानों का एलान: किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का एलान कर दिया है। 13 फरवरी को किसानों के दिल्ली आने की खबर है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनको आने से रोकने के लिए खासे इंतजाम किए हैं। दिल्ली के तमाम बॉर्डर के अलावा सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर ज्यादा एहतियात बरती जा रही है।
टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर लगे बैरिकेड्स
मिली रिपोर्ट के मुताबिक, किसान मार्च को देखते हुए दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर सड़कों को बंद कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ टिकरी बॉर्डर पर भी बैरिकेड्स लगा दिए हैं। राजधानी दिल्ली के सभी बॉर्डर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
#WATCH | Delhi: Police barricading at Ghazipur border, ahead of the farmers' call for march to Delhi on 13th February. pic.twitter.com/00ctNrqenK
— ANI (@ANI) February 12, 2024
यूपी गेट गाजीपुर लेन बंद
कौशांबी।किसान संगठनों के मंगलवार को दिल्ली जाने से पहले दिल्ली यूपी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रविवार रात से यूपी गेट गाजीपुर लेन को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया।इससे दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को बड़ी परेशानी हुई। सोमवार सुबह दिल्ली जाने वाले लोगों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ सकती है।
अन्य बॉर्डर पॉइंट पर भी तैयारी शुरू
यूपी गेट-गाजीपुर लेन पर लोहे की बैरिकेडिंग लगाकर दिल्ली जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया। इससे वाहन चालक एनएच 9 से यूपी गेट फ्लाईओवर के नीचे से दिल्ली नहीं जा सके। कई वाहन चालक दिल्ली से आने वाले रास्ते से होकर गाजीपुर मंडी की तरफ निकले। इस दौरान वाहनों की कतार लग गई।
वहीं, कौशांबी-आंनद विहार बॉर्डर पर भी बैरिकेड रख दिए गए। इस पॉइंट पर वाहन चालक एक लेन से होकर दिल्ली पहुंचे जबकि कौशांबी की इंटरनल रोड़ पर कंटेनर रखकर उसे बंद कर दिया गया। सोमवार सुबह दिल्ली जाने वाले लोगों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में वाहन चालक यातायात संचालन को देखकर ही दिल्ली जाने के लिए घर से निकलें या फिर मेट्रो रेल का प्रयोग करें।
दिल्ली के बॉर्डरों पर पुलिस की तैयारी
पुलिस ने कटीले तारों के अलावा बैरिकेड्स, सीमेंट के बड़े-बड़े ब्लॉक (जर्सी बैरियर), कंटेनर और दूसरे अवरोधक लगाए गए हैं। माना जा रहा है कि पंजाब और हरियाणा से आने वाले किसान इन दोनों बॉर्डर से राजधानी में प्रवेश के प्रयास कर सकते हैं, इसलिए पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए यहां इंतजाम किए हैं।
#WATCH | Delhi: Police barricading at Tikri border, ahead of the farmers' call for march to Delhi on 13th February. pic.twitter.com/9IJPXM8okg
— ANI (@ANI) February 12, 2024
Traffic Advisory
In view of the proposed farmers' protest at various borders of Delhi from 13.02.2024, traffic diversions will be in place.
For commercial vehicles, traffic restrictions/diversions will be imposed from 12.02.2024.
Kindly follow the advisory.#DPTrafficAdvisory https://t.co/S9L5KcUffy
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) February 11, 2024
दिल्ली पुलिस आयुक्त ने टिकरी बॉर्डर का किया दौरा
Delhi Police has imposed Section 144 at the Ghazipur Border, Tikri Border and Singhu Border ahead of the farmers' call for March to Delhi on 13th February.
— ANI (@ANI) February 12, 2024