नगर सेठ बाबा रामसापीर के दो दिवसीय महोत्सव का समापन
नगर सेठ बाबा रामसापीर के दो दिवसीय महोत्सव का समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : बाबा रामदेव सेवा समिति के सौजन्य से नवलगढ़ नगर सेठ बाबा रामसापीर के दो दिवसीय महोत्सव का आगाज भजन संध्या के साथ हुआ, संत रामदास चिमा बाबा (फतेहपुर) ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति, नगर पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने संत रामदास चिमा बाबा को पुष्प माला व शोल भेंट की, भजन संध्या में अरज हमारी सुनो रामसापीर, म्हाने घोड़लियो मंगवा दे जैसे भजनों की प्रस्तुति दी गई, भजन संध्या में भक्त भजनों पर झूमते नजर आए, भजन संध्या में लखू गुर्जर, रामनिवास सैनी, महेश सोनी, ओम पंडित, विजय शर्मा, सूर्यकांत चोटिया, पवन दधीच, महेश गुरु, अमित ढोला, अरुण शर्मा, पुजारी शेखर शर्मा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे ।
बाबा रामसापीर के भोग लगाने के बाद हुआ भंडारे का शुभारंभ
बाबा रामसापीर को गणेश चैतन्य महाराज के सानिध्य मे भोग लगाया ओर 26वे भंडारे का आयोजन हुआ इस मौके पर बीएल रणवा, नवलगढ़ नगर पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, ठाकुर आनंद सिंह, गणेश चेतन्य महाराज, सीताराम बिरोलिया (आटा मिल वाले), श्रीकांत पारीक, नरेंद्र डीडवानिया, सज्जन जोशी, मुरली मनोहर चौबदार, ताराचंद रोहिल्ला, सीताराम गुरुजी, रामावतार सबलानिया, दीपचंद पवार, धीरेंद्र पारीक, विनोद शर्मा दादा, गोविंद मिश्रा, भाजपा नेता मोहनलाल चूड़ी वाला, फूलचंद सैनी, देवी दत्त मिश्रा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे l
नवलगढ़ में बाबा रामदेव मंदिर सेवा समिति द्वारा संत ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज के सानिध्य में ग्राम के वरिष्ठ जन् ठाकुर आनंद सिंह की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सेवा समिति के पदाधिकारी जन का सम्मान करते हुए मंच पर आसीन अतिथियों का साफा सॉल माल्यार्पण के साथ सम्मान किया गया। डीपीएस शिक्षण केंद्र के बीएल रणवा रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, नगर पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, रमाकांत पारीक, सहित नगर के कई गणमान्य जन् रहे उपस्थित, मंदिर स्थापना दिवस की सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। बाबा रामदेव जी से सभी के लिए सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। मुरली मनोहर चौबदार ने सम्मान समारोह में आए अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापित किया । संध्या आरती के साथ दो दिवसीय महोत्सव का समापन हुआ । यह जानकारी बाबा रामदेव सेवा समिति के सदस्य श्रीकांत पारीक ने दी।