पिंक मैलोडीज चैप्टर के सदस्यों ने गाए सुपरहिट गीत:चार्टर सेरेमनी में खूब बटोरी तालियां, इंटरनेशनल फैलोशिप ऑफ रोटेरियन म्यूजिशियन्स की हुई स्थापना
पिंक मैलोडीज चैप्टर के सदस्यों ने गाए सुपरहिट गीत:चार्टर सेरेमनी में खूब बटोरी तालियां, इंटरनेशनल फैलोशिप ऑफ रोटेरियन म्यूजिशियन्स की हुई स्थापना

जयपुर : रोटरी इंटरनेशनल ना सिर्फ समाज सेवा में अग्रणी हैं, वहीं लोगों को जोड़े रखने के लिए विभिन्न फैलोशिप के कार्यक्रम भी आयोजित करता रहता है। इसी पहल के चलते हुए रोटरी इंटरनेशनल ने संगीत के जरिए लोगों को एकता के सूत्र में बांधने और समाज में खुशहाली का संदेश देने के लिए इसकी एक ब्रांच इंटरनेशनल फैलोशिप ऑफ रोटेरियन म्यूजिशियन की स्थापना की है। जयपुर में इस चेप्टर की चार्टर सेरेमनी आयोजित की गई। इस समूह का नाम ‘पिंक मैलोडीज चैप्टर’ रखा गया है। अजमेर रोड स्थित होटल अमर पैलेस में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुंबई से आए आईएफआरएम (3056) के इंडिया-श्रीलंका चैप्टर के वॉइस चेयरमैन रो. पद्मनाभम पैड्डी अय्यर ने आईएफआरएम ‘पिंक मैलोडीज’ जयुपर चैप्टर को चार्टर सौंपा।

जयपुर चैप्टर के फाउंडर चेयरमैन और चार्टर प्रेसीडेंट रो. राजेश शर्मा, वाइस चेयरमैन रो. विनोद गर्ग और सेक्रेटरी रो. संजय कौशिक ने चार्टर ग्रहण किया। चार्टर प्रेसीडेंट राजेश शर्मा ने बताया कि ‘पिंक चैप्टर’ अब संगीत के जरिए समाज में खुशनुमा माहौल बनाने के लिए हर दो महीने में ऐसे सांगीतिक कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिनके जरिए लोग खुद के भीतर म्यूजिक थैरेपी का असर महसूस करें। अब तक 55 सदस्य इससे जुड़ गए हैं, जिनमें 15 महिला सदस्य भी शामिल हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्र से म्यूजिक से जुड़े सदस्य भी इससे जुड़े हैं।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में चैप्टर के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक फिल्मी तराने पेश कर चार्टर समारोह को और भी रोचक बना दिया। सदस्यों ने गाता रहे मेरा दिल, दिए जलते हैं फूल खिलते हैं, मुसाफिर हूं यारों ना घर है ना ठिकाना, छोटी सी ये दुनिया और पल पल दिल के पास तुम रहती हो जैसे अनुभूतियों से भरे गीत सुनाए।
कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 की डीजीई रो. डॉ. राखी गुप्ता (2024-25) पूर्वोत्तर क्षेत्र के जोनल हैड रो. राजेश भातरा सहित तकरीबन 60 से ज्यादा रोटरी सदस्य और म्यूजिक लवर्स मौजूद रहे। सभी उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम में गीत पेश कर कार्यक्रम को संगीतमय बनाया और उसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर, आईएफआरएम जयपुर के सेक्रेटरी संजय कौशिक ने सभी उपस्थित लोगों का हार्दिक धन्यवाद जाहिर किया।