[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

यूआर साहू ही रहेंगे डीजीपी राजस्थान:मिश्रा के वीआरएस के बाद बनाया था कार्यवाहक डीजीपी, पदभार संभाला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

यूआर साहू ही रहेंगे डीजीपी राजस्थान:मिश्रा के वीआरएस के बाद बनाया था कार्यवाहक डीजीपी, पदभार संभाला

यूआर साहू ही रहेंगे डीजीपी राजस्थान:मिश्रा के वीआरएस के बाद बनाया था कार्यवाहक डीजीपी, पदभार संभाला

जयपुर : राज्य सरकार ने शनिवार को वरिष्ठ अधिकारी उत्कल रंजन साहू को स्थाई डीजीपी बना दिया है। 30 दिसंबर को उमेश मिश्रा के वीआरएस लेने के बाद साहू कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए थे। 42 दिन बाद शनिवार को सरकार ने साहू को स्थाई डीजीपी बनाने के आदेश जारी कर दिए। साथ ही आईपीएस नीना सिंह, जंगा श्रीनिवास राव, रवि प्रकाश मेहरड़ा के डीजीपी बनने की संभावना खत्म हो गई है।

साहू दो साल यानी दस फरवरी 2026 तक डीजीपी रहेंगे। मूल रूप ओडीशा के साहू वर्ष 1988 बैच के आईपीएस हैं। इससे पहले डीजीपी साहू पुलिस महकमे में होमगार्ड, इंटेलिजेंस, पुलिस मॉर्डराइजेशन में एडीजी रह चुके हैं।

यू आर साहू ने संभाला डीजीपी का कार्यभार
उत्कल रंजन साहू ने रविवार सुबह डीजीपी का कार्यभार संभाल लिया। पदभार संभालने के बाद साहू ने कहा कि इस साल जारी प्राथमिकताओं के आधार पर अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के साथ ही महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, गैंगवार व साइबर अपराधो की रोकथाम की दिशा में विशेष कार्य किया जाएगा।

साहू वर्ष 1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी साहू होमगार्ड का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे। अब वह राजस्थान पुलिस की कमान संभालेंगे। उत्कल रंजन साहू मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं। जून 2020 में ही उन्हें डीजी रैंक पर प्रमोशन मिला था।

Related Articles