[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय कृमी मुक्ति दिवस पर ‌ स्कूल में बच्चों को ‌ कर्मी नाशक एल्बेड़ाजोल गोलिया खिलाई गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राष्ट्रीय कृमी मुक्ति दिवस पर ‌ स्कूल में बच्चों को ‌ कर्मी नाशक एल्बेड़ाजोल गोलिया खिलाई गई

राष्ट्रीय कृमी मुक्ति दिवस पर ‌ स्कूल में बच्चों को ‌ कर्मी नाशक एल्बेड़ाजोल गोलिया खिलाई गई

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर इन्दिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को 22 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कृमि नाशक एल्बेंडाजोल गोलियां खिलाई गई इस मौके पर विधालय संचालक अख्तर खान रूकनखानी ने कहा कि कुपोषण में खून की कमी का मुख्य कारण पेट में कृषि होना है देश का बचपन स्वस्थ होगा तभी युवा सक्षम सशक्त व स्वस्थ होंगे संस्थान सचिव हाजी युसूफ खान रूकनखानी ने कृमि रोग से बचाव के तरीकों की जानकारी दी प्रधानाध्यापिका सबीना बानो ने विचार व्यक्त किए इस मौके पर अनुदेशिका अल्लादेई अनुदेशक असलम खान अनुदेशक जान मोहम्मद एवं समाजसेवी यूनुस खान रूकनखानी आदि मौजूद थे।

Related Articles