[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

15 लाख रुपए की शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार:आलू की आड़ में हो रही थी तस्करी, पंजाब से ले जा रहा था जोधपुर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

15 लाख रुपए की शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार:आलू की आड़ में हो रही थी तस्करी, पंजाब से ले जा रहा था जोधपुर

15 लाख रुपए की शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार:आलू की आड़ में हो रही थी तस्करी, पंजाब से ले जा रहा था जोधपुर

चूरू : चूरू के साहवा थाना पुलिस ने शुक्रवार दोपहर नोहर तिराहे पर आलू की बोरियों से भरे ट्रक से 160 कार्टन पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस ने शराब और ट्रक को जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से पकड़ी गई शराब की बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। सा

हवा थानाधिकारी रामकरण सिद्धू ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार दोपहर नोहर तिराहे पर नाकाबंदी लगा रखी थी। तभी सामने से आए एक ट्रक को रुकवाया। जिसमें ड्राइवर ने आलू की बोरियां होना बताया। ट्रक ड्राइवर के पास बिल्टी भी आलू की बोरियों की थी। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली। जिसमें 90 आलू की बोरियां भरी थी। इसके नीचे पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 160 कार्टन भी थे। पुलिस ने आलू की बोरियां और शराब को जब्त कर लिया। पुलिस ने कोटड़ा सांचौर निवासी उदाराम बिश्नोई (40) को गिरफ्तार कर लिया।

प्राथमिक पूछताछ में तस्कर उदाराम ने बताया कि वह शराब पंजाब के सूनाव से लाया था। जिसको जोधपुर लेकर जा रहा था। ट्रक में रखी आलू की बोरियां उसे सांचौर लेकर जानी थी। ट्रक में आलू भी पंजाब से ही भरे गए थे। कार्रवाई करने वाली टीम में साहवा थानाधिकारी रामकरण सिद्धू, एएसआई रामनारायण, कॉन्स्टेबल कुलदीप, भूराराम, शुभकरण, रविन्द्र कुमार, मोहरपाल, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार, धर्मेन्द्र, प्रदीप कुमार और भीम सिंह मौजूद रहे। पुलिस शनिवार दोपहर आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।

Related Articles