चूरू : चूरू जिले के निकटवर्ती गांव झारिया में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित नवजीवन योजना के अन्तर्गत 100 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण (सिलाई) कार्यक्रम का समापन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चूरू के उप निदेश अरविन्द कुमार ओला के आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम में ग्राम झारिया, रिड़खला व करणपुरा संचालन केन्द्र मेें 100 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 25-25 लाभार्थी उपस्थित रहे। सूरज शिक्षण संस्थान, भाटवाला द्वारा चलाये गये इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रेनर मीरा देवी (रिड़खला), विमला देवी (झारिया) व मोहन कंवर (करणपुरा) द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया था।
इस अवसर पर जिला साक्षरता अधिकारी ओम फगेड़िया ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से जुड़ी नव साक्षर महिलाएँ जिनके द्वारा यह प्रशिक्षण प्राप्त किया, को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। फगेड़िया ने महिलाओं को साक्षर एवं आवश्यक कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की इस पहल को राज्य सरकार का सराहनीय प्रयास बताया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चूरू के उप निदेशक अरविन्द कुमार ओला द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को अपनी कौशल क्षमता में और अधिक वृद्धि कर स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने एवं अपना रोजगार संचालित करने एवं ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक जोड़ने हेतु आग्रह किया।
कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी मंगलराम जाखड़, प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. झारिया, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मुकेश कुमार, सरपंच संतोष, पंचायत समिति सदस्य सुनील मेघवाल, भंवर सिंह फौजी, सूरज शिक्षण संस्थान, भाटवाला के सचिव कालूराम व ट्रेनर इत्यादि उपस्थित रहे। मंच संचालन राजवीर सारण व सुनील मेघवाल ने किया।