प्रकरणों के निस्तारण में बरतें संवेदनशीलता अनिल कुमार
उपखण्ड अधिकारी, चूरू ने उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में सुनीं आमजन की समस्याएं, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

चूरू : राज्य सरकार के निर्देशानुसार चूरू पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को आयोजित उपखंड स्तरीय जन सुनवाई में एसडीएम अनिल कुमार ने आमजन की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश दिए।
इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी प्रकरणों के निस्तारण में संवेदनशीलता बरतें। प्रकरणों के समयबद्ध व गुणवतापूर्ण निस्तारण के लिए टाइमलाइन निर्धारित की जाए तथा प्रकरणों में समुचित जांच हो। जनसुनवाई में उपस्थित फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि अधिकारी परिवादियों को संतुष्ट करें और हमारा प्रयास रहे कि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मामलों का समयबद्ध निस्तारण करते हुए सामने आने वाली उलझनें सुलझाते हुए काम करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं रुचि लेकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लें और संवेदनशीलता के साथ उसकी सत्यता की जांच कर प्रामाणिक पाए जाने पर यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करें। उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में कुल 25 परिवाद प्राप्त हुए।
इस दौरान तहसीलदार रतनलाल मीणा ने अधिकारियों से कहा कि आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए समुचित जांच कर मामलों का त्वरित निस्तारण करें। जन सुनवाई में नायब तहसीलदार ताराचंद, सीबीईओ ओमदत्त सहारण, बीसीएमओ जगदीश भाटी, एसीबीईओ खालिद तुगलक, प्रोग्रामर राजेन्द्र प्रजापत, निजी सहायक सुरेश कुमार, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नगेन्द्र सिंह राठौड़, सहायक विकास अधिकारी मनोज कुमार मीणा, सीडीपीओ शकुंतला खटावला, सीडीपीओ सीमा गहलोत, सार्वजनिक निर्माण विभाग से चंचल कुमारी व जयश्री पारीक, रसद विभाग से संपत कुमार, आरएफओ दीपचंद यादव, सांख्यिकी विभाग से पुष्पा चौधरी, आयुर्वेद विभाग से डॉ संजय तंवर, महिला अधिकारिता से कृष्णा, रेखा गौड़, दीक्षा कटारिया, पवन पारीक, सोमवीर सिंह, मुकेश देवड़ा सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण एवं उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।