चूरू : राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड चूरू जिला मुख्यालय के तत्वावधान में गुरुवार को जिले के सुजानगढ़ स्थित राजकीय झंवर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की नेशनल ग्रीन कोर योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय जल संरक्षण एवं जल प्रदूषण रोकथाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला कलकटर पुष्पा सत्यानी ने कहा कि जल संरक्षण हमारा मौलिक दायित्व बन गया है। हमें प्रकृति के संरक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि यदि प्रकृति की इस समृद्ध विरासत का संरक्षण नहीं किया गया तो हम भावी पीढ़ियों के लिए कुछ नहीं छोड़ पाएंगे। भारतीय संस्कृति में जल का महत्व बताया गया है। हम जल को देवता मानकर हम पूजते हैं। जल को हम पैदा नहीं कर सकते, परन्तुु इसे बचा सकते हैं।
इस अवसर पर सुजानगढ़ अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ साख ने कहा कि हमें ग्राउंड वाटर लेवल को मैंटेन करने के लिए जल के व्यर्थ बहाव को रोकना होगा। इस दिशा में प्रयास करते हुए टांका व घरेलू कुण्ड आदि के माध्यम वर्षा जल संरक्षण को बढ़ावा देना चाहिए। सुजानगढ़ उपखण्ड अधिकारी रमेश कुमार ने जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला।
स्काउट सीओ महिपाल सिंह तँवर ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष में जब भू जलस्तर बहुत नीचे चला गया है, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिये पीने के पानी की समस्या हो सकती है। हमें पानी का सदुपयोग करते हुए बेहतरीन प्रबंधन की आवश्यकता है। तँवर ने बताया कि ऎसे कार्यक्रम पूरे जिले में जगह जगह आयोजित किये जा रहे हैं। स्काउट गाइड संगठन द्वारा जल संरक्षण हेतु अभियान चलाया जा रहा है तथा आम जन को वाटर हार्वेस्टिंग के लिये प्रेरित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में स्काउट गाइड रोवर रेंजर तथा स्कूली छात्र-छात्राओं ने मानव श्रंखला बनाकर, विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं जनजागरूकता रैली के माध्यम से आम जन को जल संरक्षण का संदेश दिया। आयोजित प्रतियेागिताओं में पोस्टर प्रतियोगिता में राधिका प्रजापत प्रथम व कैलाश सिंह द्वितीय, भाषण प्रतियोगिता में योगिता प्रथम व कविता जाखड़ द्वितीय, निबंध प्रतियोगिता में माया तुनगरिया प्रथम व सीमा ढाका द्वितीय, स्लोगन प्रतियोगिता में सलोनी स्वामी प्रथम व खुशी प्रजापत द्वितीय, बैस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में रिया राठौड़़ प्रथम व मुस्कान खान द्वितीय, पोइट्री प्रतियोगिता में रिया राठौड़ प्रथम व खुशी नाई द्वितीय एवं रंगोली प्रतियोगिता में रा. झंवर बाउमा विद्यालय, सुजानगढ प्रथम व रा. कनोई बाउमा विद्यालय, सुजानगढ़ द्वितीय रहे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या कुसुम शर्मा ने जिला कलक्टर का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड सरोज पूनियां, रणवीर महरिया, सचिव कन्हैया लाल, आशु राम खटीक, राधेश्याम लाटा, जीवराज सिंह, सुरेश कुमार घोटड़, गोपाल लाल बैरवा, हुकमा राम बड़़बर, समय सिंह मीणा, सीमा चौधरी, गाइडर कुसुम शर्मा, बलदेव ढ़ाका, हरि प्रसाद टेलर व ममता आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में स्काउट गाइड रोवर रेंजर तथा स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। संचालन राम लाल गुलेरिया ने किया।