[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा पुलिस की कार्रवाई:अवैध शराब के मामले में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार, तीन साल से चल रहा था फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंराजस्थानराज्य

चिड़ावा पुलिस की कार्रवाई:अवैध शराब के मामले में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार, तीन साल से चल रहा था फरार

चिड़ावा पुलिस की कार्रवाई:अवैध शराब के मामले में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार, तीन साल से चल रहा था फरार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका 

चिड़ावा : चिड़ावा पुलिस ने अवैध शराब के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। डीएसपी शिवरतन गोदारा ने बताया कि सीआई विनोद सामरिया के नेतृत्व में पुराने प्रकरणों में कार्रवाई को लेकर टीम गठित कर विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई। इसी के तहत तीन साल से फरार चल रहे वांछित आरोपी मुकेश को गिरफ्तार किया गया।

26 जनवरी 2021 को पुलिस थाना चिड़ावा टीम, डीएसटी व क्यूआरटी ने पदमपुरा तिराहा, सुलताना बाइपास रोड पर नाकाबंदी कर अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आरोपी तेजपाल उर्फ महेन्द्र निवासी श्यामपुरा पूर्वी, रानोली और सीताराम निवासी बड की ढाणी तन पनिहारी, जयपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से कुल 78 कार्टून अंग्रेजी शराब के मिले। प्रत्येक कार्टून में 12-12 बोतल मिली और एक पिकअप गाड़ी को जब्त कर मुकदमा दर्ज किया गया।

घटना के दौरान आरोपी तेजपाल का साथी मुकेश मौके से फरार हो गया था। जो तीन साल से फरार था। पुलिस टीम ने आरोपी मुकेश के झुंझुनूं, सीकर, दादिया और अन्य संभावित स्थानों पर तलाश की। आरोपी मुकेश को उसके गांव दोला की ढाणी तन देवलानाड़ा, सीकर से गिरफ्तार कर लिया गया।

ये रहे टीम में शामिल

आरोपी को पकड़ने वाली टीम में सीआई विनोद सामरिया के नेतृत्व में सार्जेंट रोहिताश सिंह, कांस्टेबल महेंद्र कुमार, कपिल कुमार, जगदीप और बाबूलाल शामिल रहे।

Related Articles