नीमकाथाना में निकाली रैली:यमुना का पानी लाने की मांग, कहा – समझौता लागू नहीं किया तो करेंगे आंदोलन
नीमकाथाना में निकाली रैली:यमुना का पानी लाने की मांग, कहा - समझौता लागू नहीं किया तो करेंगे आंदोलन

नीमकाथाना : नीमकाथाना यमुना का पानी लाने और कुंभाराम लिफ्ट परियोजना धरातल पर शीघ्र लाने की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले विधायक सुरेश मोदी के नेतृत्व में किसानों ने रैली निकालकर विरोध जताया और मांगों को लेकर कलेक्टर श्रुति भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष बलदेव यादव ने बताया कि नीमकाथाना में पीने के पानी की बहुत बड़ी समस्या है, पूर्ववर्ती सरकार ने कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के लिए वित्तीय स्वीकृति दे रखी थी उस काम में तेजी लाए और जल्द से जल्द पीने का पानी घरों तक पहुंचाया जाए। जिससे कि लोगों को पीने की पानी की समस्या से निजात मिल सके। इसके साथ ही यमुना नहर का पानी नीमकाथाना में लाया जाए। जिससे कि किसानों को राहत मिल सके। विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि 1994 में यमुना नहर पानी की मांग को लेकर पांच राज्यों के बीच में एक समझौता हुआ था, लेकिन अब तक उसे हिस्से का पानी राजस्थान को नहीं मिला।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष बलदेव यादव ने कहा कि अगर सरकार जल्द से जल्द मांगे नहीं मानती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान किसान महापंचायत के गोवर्धन तेतरवाल, पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र यादव,राजपाल डाई,रोशन मुंडोतिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।