[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मार्केट की पार्किंग में निर्माण कार्य का विरोध:व्यापारियों ने एक घंटे तक सड़क पर लगाया जाम, समझाइश के बाद माने


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

मार्केट की पार्किंग में निर्माण कार्य का विरोध:व्यापारियों ने एक घंटे तक सड़क पर लगाया जाम, समझाइश के बाद माने

मार्केट की पार्किंग में निर्माण कार्य का विरोध:व्यापारियों ने एक घंटे तक सड़क पर लगाया जाम, समझाइश के बाद माने

सीकर : सीकर के मारू मंदिर के पास स्थित लक्ष्मी मार्केट में बनी पार्किंग में हो रहे निर्माण कार्य का लक्ष्मी मार्केट के व्यापारियों ने विरोध किया। व्यापारियों ने निर्माण कार्य के विरोध में लक्ष्मी मार्केट की तरफ से शेखपुरा मोहल्ला में जाने वाली सड़क को 1 घंटे तक जाम किया।

सड़क जाम की सूचना पर नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से समझाइश कर मामला शांत करवाया। व्यापारियों का कहना है कि इस तरह से पार्किंग की जमीन पर कंस्ट्रक्शन का काम करना अवैध है। वहीं नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि परमिशन सहित अन्य दस्तावेज देखने के बाद ही निर्माण कार्य का निर्णय किया जाएगा।

व्यापारियों ने बताया कि यह मार्केट 41 साल पुराना है। यहां पर उनकी पार्किंग बनी हुई है। अब पार्किंग में कुछ लोग दुकान बनाकर बेचने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी शिकायत पहले भी नगर परिषद में की जा चुकी है। जिसके बाद नगर परिषद ने एक दो बार यहां निर्माण कार्य रुकवा भी दिया।

व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो यह अवैध निर्माण कार्य हो रहा है और दुकानें बनाकर बेचने की कोशिश जा रही है यह बंद होनी चाहिए। अन्यथा व्यापारी बाजार बंद करके स्टेशन रोड को जाम करेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही जरूरत पड़ने पर अनशन भी किया जाएगा।

Related Articles