[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हवाला के साढ़े सात लाख पकडे़:एक आरोपी गिरफ्तार, ड्राइवर सीट के नीचे छुपा रखे थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंडावाराजस्थानराज्य

हवाला के साढ़े सात लाख पकडे़:एक आरोपी गिरफ्तार, ड्राइवर सीट के नीचे छुपा रखे थे

हवाला के साढ़े सात लाख पकडे़:एक आरोपी गिरफ्तार, ड्राइवर सीट के नीचे छुपा रखे थे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका 

मण्डावा : झुंझुनूं की मण्डावा पुलिस ने हवाला के साढ़े सात लाख रुपए पकडे़ है। इसके साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। पैसे बोलेरो की सीट के नीचे छुपाए हुए थे। पुलिस ने गाड़ी के साथ मोबाइल को भी जब्त किया है।

थानाधिकारी सुरेश कुमार रोलन ने बताया कि बुधवार को मुखबीर से सूचना मिली कि बिसाऊ रोड़ पर एसबीआई एटीएम के पास एक बोलेरो गाडी खड़ी है। जिसमें काफी मात्रा में रूपये है, जो किसी अपराध में संलिप्त हो सकते है।

जिस पर टीम को मौके पर भेजा। गाडी के पास एक व्यक्ति खड़ा नजर आया। पूछताछ की तो अपना नाम प्रवीण पुत्र प्रतापराम जाति जाट निवासी मौजास, थाना मण्डावा होना बताया। तथा खुद को गाड़ी का चालक बताया।

उसके बाद गाड़ी को चेक किया तो चालक सीट के नीचे एक छोटा थैला मिला। खोलकर देखा तो 500-500 रुपये के नोटों की पन्द्रह गड्डियां मिली।

आरोपी प्रवीण से रुपयों के बारे में पूछताछ की तो जवाब नहीं दे पाया। उसके बाद मोबाइल फोन चेक किया गया तो वाटसएप पर विभिन्न बैंक खाता नम्बरों को लेकर मैसेज से बात हुई थी। पैसे व कागजात के बारे में प्रवीण से पूछा तो गुस्सा हो गया। पुलिस से उलझने लगा। जिस पर आरोपी प्रवीण को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। वहीं पैसो के संबंध में कागजात व संताषपूर्वक जवाब नहींं मिलने पर गाड़ी व रुपयों को जब्त कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से रूपयों के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी ये रुपए कहा से लाया था, कहा कहा इन रुपयों को वितरित करने थे।

Related Articles