जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश रू अधीनस्थ कार्यालय का करें निरीक्षण
सरकारी कार्यालयों में नहीं चलेगी लेट लतीफी - कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

झुंझुनूं : जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अपने अधीनस्थ कार्यालयों का नियमित औचक निरीक्षण करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी कार्यालयों में आमजन के कार्य प्राथमिकता से किए जाएं। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि चेकलिस्ट तैयार कर अधीनस्थ कार्यालयों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें। जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों से शिकायतों के निस्तारण के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि प्रशासन आमजन की सुविधाओं के प्रति बहुत ही संवेदनशील है।
अधिकारी जनसुनवाई के दौरान आमजन से प्राप्त होने वाली शिकायतों में समयबद्ध कार्यवाही करते हुए यथाशीघ्र निस्तारित करें। इसी के साथ प्रयास करें कि सम्पर्क पोर्टल सहित किसी भी प्रकार से प्राप्त शिकायतोें का समयबद्ध तरीके से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यालय समय में कार्यालय नहीं छोड़ें। कार्यालय समय में आने वाले फरियादियों की बात सुनें और उनकी सहायता करें। कोशिश करें कि वे उनके प्रकरणों की क्रियान्विति में संतुष्ट हों। उन्होंने कहा कि आमजन को पेयजल व बिजली आपूर्ति संबंधी कोई शिकायत न रहे।
बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों, पीएचईडी, पीडब्लूडी के कार्यालयों, अस्पतालों, सरकारी व सरकार से अनुदान प्राप्त छात्रावासों, नगरीय निकायों आदि को निचले स्तर पर नियमित निरीक्षण करने व व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चंदन दुबे सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।