परिवहन व सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत दी सुरक्षा की जानकारी
ट्रैफिक नियमों की दी जानकारी:स्कूली बच्चों को बताया - सड़क पर पैदल चलते समय दो से ज्यादा का समूह ना बनाएं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के नंगली सलेदी सिंह में परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। परिवहन निरीक्षक रमेश कुमार यादव की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक रमेश कुमार यादव ने कहा कि ओवर स्पीड हादसों का कारण बन रही है। पिछले एक साल में हुए हादसों पर नजर डाली जाए तो 75 प्रतिशत हादसे वाहनों की स्पीड अधिक होने से होते हैं।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सड़क पर पैदल चलते समय समूह में चलना चाहिए। किसी भी हालत में दो से ज्यादा का समूह नहीं बनाया जाना चाहिए। बदलते मौसम में कोहरे व दिन ढलने पर चमकीले कपड़े पहनकर चलने से भी असमय होने वाले हादसों को रोका जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट लगाने, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने,18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन नही चलाने की अपील की गई।
इस मौके पर भुपेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी रूपेन्द्र सिंह शेखावत, प्रकाश सिंह, मुनेश, सायर देवी, शंकर सिंह, रणबीर योगी, महेन्द्र गढ़वाल, रणबीर सिंह निर्वाण, सुरेश कुमार, संतलाल, सुरेन्द्र, प्रेम सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।