भोपाल गढ़ विकास समिति खेतड़ी की बैठक का हुआ आयोजन
भोपालगढ़ विकास समिति की बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी :खेतड़ी कस्बे के अनाज मंडी स्थित श्री जानकी बल्लभ अधर मंदिर में भोपालगढ़ विकास समिति खेतड़ी की बैठक शिवप्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।जिसमें समिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि विकास समिति का होली स्नेह मिलन समारोह भोपालगढ़ स्थिति शिव मंदिर में 27 मार्च को आयोजित किया जाएगा। बैठक के बाद समिति के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दीपक सिंह गौड़,केशर देवी व कैलाश पंवार को श्रद्धांजलि देकर बैठक विर्सजन कर दी।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष श्याम सिंह चौहान, वासुदेव तिवारी, रमेश कुमार तिवारी,प्रेम नारायण माथुर,कमल सिंह, कन्हैयालाल जलधारी, मोहनलाल सैन,लाखन सिंह, अरविंद निर्वाण, विनय पाण्डे व महेश पारीक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।