मेहाड़ा गुर्जरवास में शहीद हवलदार कमलेश गुर्जर को याद किया
मेहाड़ा गुर्जरवास में शहीद हवलदार कमलेश गुर्जर को याद किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : मेहाडा गुर्जरवास स्थित शहीद हवलदार कमलेश गुर्जर स्मारक पर रविवार को शहीद हवलदार कमलेश गुर्जर की छठवीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई । समारोह में खेतड़ी विधायक इंजीनियर, धर्मपाल गुर्जर मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता महेश चंदेला नं की।इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने शहीद वीरांगना सुमित्रा देवी को शाल ओढ़ाकर व शहीद के पिता सावंत राम गुर्जर का साफा पहनाकर सम्मान किया।
इस मौके पर सुधीर चौधरी ,छोटेलाल पहलवान, सरपंच प्रकाश चंद अवाना, सुवाराम शहीद पुत्र राहुल गुर्जर, प्रदीप दायमा, छोटेलाल दायमा, छोटू राम बाबू, प्रदीप भैरू, शीशराम, डॉ सुभाष ,डॉ दयाराम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।