[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

यमुना के पानी की मांग को लेकर महिलाओं ने संभाला मोर्चा : बोली पानी पर हमारा भी हक, लेकर रहेंगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

यमुना के पानी की मांग को लेकर महिलाओं ने संभाला मोर्चा : बोली पानी पर हमारा भी हक, लेकर रहेंगी

यमुना के पानी की मांग को लेकर महिलाओं ने संभाला मोर्चा : बोली पानी पर हमारा भी हक, लेकर रहेंगी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा  

शिमला : किसान सभा के आवाह्न पर यमुना नहर के पानी की मांग को लेकर दिए जा रहे जिले में धरने के समर्थन में बारवें रोज शनिवार को भी ग्राम शिमला में धरना जारी रहा। आज ग्राम में धरने पर ग्राम की अनेक महिलाएं बैठी तथा उन्होंने मांग की की यमुना नहर के पानी पर हमारा भी उतना ही हक है जितना हरियाणा का इसलिए हमें भी यमुना नहर का पानी मिलना चाहिए तथा हमारे ग्राम के समस्त तालाब आदि को भरना चाहिए हमारे ग्राम के सभी कुए सुख गए हैं राजस्थान सरकार द्वारा बनाए गए सभी ट्यूबवेल भी सुख गए हैं पानी का एक भी ट्यूब वेल चालू नहीं है ऐसे में इस ग्राम को नहर का पानी दिया जाना अति आवश्यक है इसके लिए उन्होंने जन आंदोलन चलाने की बात कही महिलाओं ने कहा कि हमारा आंदोलन जब तक जारी रहेगा तब तक हमारे यहां नहर के पानी की सप्लाई चालू नहीं हो जाएगी।

धरने में बैठने वाले शकुंतला सुरेश देवी मुनेश देवी महिमा देवी सुमित्रा सुलोचना माया कमला बबीता बबली शकुंतला संतोष बबीता सुनीता पंच महावीर प्रसाद बाबूलाल यादव माडू राम सुभाष चंद्र भगवान राम प्रजापत दिलावर सिंह नेतराम गरांटी दुधवा विजय सिंह देशराज रोताश , कृष्ण कुमार, सुभाष चन्द्र प्रजापत हनुमान याद राम सुदेश भूपेंद्र महिपाल श्रीकांत भीम सिंह नरेश कुमार रतनलाल विपिन विक्रम यादव, इंदर सिंह ओमप्रकाश, होशियार सिंह, हनुमान बास, उप सरपंच भोला राम, रामचंद्र, रामावतार, बाबूलाल पंच, सुनील कुमार, सतपाल, हजारी लाल पंच,,रामसिंह यादव, सत्यवीर सिंह, विजय तोला, भल्लड, सुनील यादव, यादराम, ओमप्रकाश सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles