[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन:115 लोगों की जांच कर वितरित की दवाईयां, आयुर्वेद पद्धति को अपनाने का किया आह्वान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जसरापुर में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन:115 लोगों की जांच कर वितरित की दवाईयां, आयुर्वेद पद्धति को अपनाने का किया आह्वान

जसरापुर में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन:115 लोगों की जांच कर वितरित की दवाईयां, आयुर्वेद पद्धति को अपनाने का किया आह्वान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  दयाल सिंह 

जसरापुर : खेतड़ी के जसरापुर गांव में गुरुवार को आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी झंडूराम गुर्जर थे, जबकि अध्यक्षता आयुर्वेद चिकित्सक महावीर प्रसाद शर्मा ने की कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद पद्धति सालों से चली आ रही है और इसे मनुष्य के जीवन के लिए बेहतर माना गया है, लेकिन समय के साथ-साथ बदलाव होने से आमजन आयुर्वेद पद्धति से दूर होता जा रहा है। जिससे अनेक बीमारियों के चलते काल का ग्रास बन जाता है। प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में आयुर्वेद से बने उत्पादों का उपयोग करना चाहिए। ताकि अपने सुनने भविष्य को बेहतर बनाया जा सके।

खेतड़ी के जसरापुर गांव में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
खेतड़ी के जसरापुर गांव में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

नई उमंग सोच सामाजिक संस्था के अध्यक्ष विपिन शर्मा ने बताया कि सामाजिक जन कल्याण व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर इस प्रकार के कार्यक्रमों का लोगों के हित में होना बहुत जरूरी है। आयुर्वेद पद्धति का मनुष्य के जीवन में बहुत अधिक महत्व है, लेकिन मनुष्य समय के बदलाव के साथ आयुर्वेद पद्धति को भूल गया है। देश में अनेक ऐसे ऋषि मुनि हुए जिन्होंने आयुर्वेद पद्धति के दम पर मनुष्य जीवन को बेहतर बनाया था। आज भी भारत की आयुर्वेद पद्धति को पूरे विश्व में विशेष महत्व दिया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय शिक्षा का युग है। इस युग में प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना बहुत जरूरी है।

सामाजिक संस्था की ओर से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर बेहतर प्रयास किया जा रहे हैं तथा इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में 115 लोगों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर सचिन शर्मा, गिरधारी लाल, राजेश शर्मा, गुलशन कुमार शर्मा, अनीता पूनिया, शिवकुमार शर्मा, छगनलाल, डॉ गिरधारी लाल शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles