[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लेपर्ड ने महिला पर किया हमला:खरखड़ा की पहाड़ियों में बकरियां चराते अचानक आया, दूसरी महिला ने हल्ला मचाकर भगाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लेपर्ड ने महिला पर किया हमला:खरखड़ा की पहाड़ियों में बकरियां चराते अचानक आया, दूसरी महिला ने हल्ला मचाकर भगाया

लेपर्ड ने महिला पर किया हमला:खरखड़ा की पहाड़ियों में बकरियां चराते अचानक आया, दूसरी महिला ने हल्ला मचाकर भगाया

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के खरकड़ा की पहाड़ियों में मंगलवार शाम को एक महिला पर लेपर्ड ने जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान महिला घायल हो गई, जिसको ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती करवाया है।

घायल महिला सुमन मेहरा

लेपर्ड के हमले में घायल कीरो की ढाणी निवासी सुमन मेहरा पत्नी विजयपाल ने बताया कि वह शाम करीब पांच बजे खरखड़ा की पहाड़ियों में बकरी चरा रही थी। उसके साथ उसका दो वर्ष का बेटा चेतन साथ भी था। इसी दौरान अचानक पीछे से आए लेपर्ड ने उन पर हमला कर दिया। लेपर्ड के हमले में सुमन के दोनों हाथ लहूलुहान हो गए व पांव में भी खरोंच आई है। इसी दौरान पास में ही सुमन की सास कमली देवी भी काम कर रही थी, जिसने भाग कर दोनों को बचाया और शोर शराबा किया तो लेपर्ड पहाड़ियों की तरफ भाग गया। इस दौरान गनीमत यह रही की सुमन का बेटा बाल बाल बच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सुमन को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में पहुंचाया।

वहीं पूरे मामले की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग के रेंजर विजय कुमार फगेड़िया को दी। उन्होंने तुरंत अस्पताल व मौके के लिए टीम रवाना कर दी है। रेंजर विजय फगेड़िया ने बताया कि लेपर्ड पहाड़ियों से होते हुए आवासीय क्षेत्र में आने की सूचना मिली है, जिसको ट्रैकुलाइज करने के लिए मौके पर डीएफओ बी एल नेहरा के निर्देशन में जयपुर से टीम बुलाई जा रही है।

Related Articles