[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पेट्रोल पंप लूट की प्लानिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार:पिलानी पुलिस ने रायला रोड़ से दबोचा, घर पर ही बनाई थी लूट की योजना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पेट्रोल पंप लूट की प्लानिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार:पिलानी पुलिस ने रायला रोड़ से दबोचा, घर पर ही बनाई थी लूट की योजना

पेट्रोल पंप लूट की प्लानिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार:पिलानी पुलिस ने रायला रोड़ से दबोचा, घर पर ही बनाई थी लूट की योजना

पिलानी : खुडानिया में पिलानी के पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे गैंग के एक फरार आरोपी को आज पिलानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खुडानिया के महावीर राजपूत को पिलानी में रायला रोड़ से गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को मंड्रेला थाना क्षेत्र के खुडानिया गांव में मुखबिर की सूचना के बाद की गई कार्रवाई में पिलानी में पेट्रोल पम्प को लूटने की योजना बना रहे बदमाशों की गैंग को पकड़ा गया था। मंड्रेला थानाधिकारी रविन्द्र सिंह द्वारा की गई इस कार्यवाही में बदमाशों की गैंग के 3 सदस्य थिरपाली बड़ी के सुनिल प्रजापत, सुनील राजपूत और लम्बोर निविसी अमित उर्फ भांजा को पुलिस ने वारदात से पहले प्लानिंग बनाते वक्त ही पकड़ लिया था। बदमाशों के 3 साथी दीपू उर्फ दीपला निवासी झेरली, दिनेश उर्फ टिक्कू निवासी थिरपाली बड़ी और महावीर राजपूत निवासी खुडानिया फरार हो गए थे। खुडानिया में महावीर राजपूत के घर पर ही लूट की योजना बनाई जा रही थी।

पुलिस ने बदमाशों के पास से माउजर, देशी कट्टा, रॉड, रस्सी, लाल मिर्च पाउडर आदि सामान भी बरामद किया था जो कि लूट में काम लिया जाना था। बदमाशों की 2 गाड़ियां भी पुलिस ने मौके से जब्त की थी। मौके से फरार हुए बदमाशों की तलाश में पुलिस लगी हुई थी। आज रायला मोड़ से खुडानिया के महावीर राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से उसके अन्य फरार साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

पिलानी में पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाने वाली गैंग के सदस्य महावीर राजपूत (31 वर्ष) पुत्र मदन सिंह, निवासी खुडानिया, थाना मंड्रेला, जिला झुंझुनू को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सीआई नारायण सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सुमेर सिंह, कांस्टेबल राजकुमार, रामस्वरूप और मंगलाराम शामिल थे।

Related Articles