[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिला पर हमला के बाद लेपर्ड का नहीं लगा सुराग:खेतड़ी वन विभाग के टीमों ने खंगाली खरकड़ा की पहाड़ियां, ग्रामीणों में दहशत का माहौल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महिला पर हमला के बाद लेपर्ड का नहीं लगा सुराग:खेतड़ी वन विभाग के टीमों ने खंगाली खरकड़ा की पहाड़ियां, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

महिला पर हमला के बाद लेपर्ड का नहीं लगा सुराग:खेतड़ी वन विभाग के टीमों ने खंगाली खरकड़ा की पहाड़ियां, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के खरकड़ा गांव में बकरी चराने गई महिला पर हमला करने के बाद लेपर्ड के सुराग को लेकर वन विभाग की टीम लगी हुई है। रातभर वन विभाग की टीमों की ओर से खरकड़ा की पहाड़ियों को खंगाल गया, लेकिन लेपर्ड का कोई सुराग नहीं लग पाया। आवासीय क्षेत्र में लेपर्ड के आने की सूचना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वन विभाग के रेंजर विजय कुमार फगेड़िया ने बताया कि मंगलवार की शाम को खरकड़ा की रहने वाली सुमन पत्नी विजय कुमार अपनी सास कमला देवी के साथ पहाड़ी क्षेत्र में बकरी चराने के लिए गई थी। इस दौरान लेपर्ड ने पीछे से आकर सुमन पर हमला कर दिया था, जिससे वह घायल हो गई थी। घायल अवस्था में सुमन को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसके हाथों व शरीर पर लेपर्ड के पंजों के निशान पड़ने से खून बहने लगा था।

लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज करने को लेकर वन विभाग की ओर से कर्मचारियों की टीम पहाड़ियों में लगाई गई, जिस पर लेपर्ड का सुराग लगने के बाद उसे ट्रेंकुलाइज कर खेतड़ी बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन में लाकर छोड़ा जाएगा। रेंजर फगेड़िया ने बताया कि लेपर्ड के कई स्थानों पर पगमार्क पाए गए हैं, जिस पर उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है तथा जयपुर से एक टीम भी मौके पर बुलाई गई है जो लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज कर उसे कंजर्वेशन में ले जाया जाएगा।

इस दौरान रेंजर फगेड़िया ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को लेपर्ड दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दे तथा बेजुबान जानवर को किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाने का प्रयास न करें। खरकड़ा में महिला पर हमला करने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द लेपर्ड को पड़कर कंजर्वेशन में छोड़ने की मांग की है। इस मौके पर शाहरुख खान, सत्यवान पूनिया, साधुराम, ओमप्रकाश, रणजीत सिंह, मनोज कुमार, अरूण कुमार सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles