[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

5 सदस्यीय कमेटी आज हो सकती है दिल्ली रवाना:आरक्षण की फाइल पर किया जाएगा काम, महापड़ाव का आज 12वां दिन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiटॉप न्यूज़भरतपुरराजस्थानराज्य

5 सदस्यीय कमेटी आज हो सकती है दिल्ली रवाना:आरक्षण की फाइल पर किया जाएगा काम, महापड़ाव का आज 12वां दिन

5 सदस्यीय कमेटी आज हो सकती है दिल्ली रवाना:आरक्षण की फाइल पर किया जाएगा काम, महापड़ाव का आज 12वां दिन

भरतपुर : केंद्र की OBC में आरक्षण की मांग को लेकर जाट समाज का भरतपुर जिले के उच्चैन तहसील के गांव जयचौली में महापड़ाव जारी है। महापड़ाव का रविवार को 12वां दिन है। आज जाट समाज की कमेटी के पास केंद्र से बुलावा आ सकता है। जाट समाज की तरफ से 5 सदस्य कमेटी और सरकार की तरफ से 4 सदस्य कमेटी आरक्षण की फाइल पर काम करेगी।

केंद्र में वार्ता के लिए हुई टीम गठित

आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने बताया कि केंद्र की OBC में आरक्षण की मांग को लेकर 17 जनवरी से महापड़ाव चल रहा है। आज महापड़ाव को 11वां दिन है। 25 जनवरी को जिला कलेक्टर से वार्ता हुई थी।

सरकार से वार्ता के लिए 5 लोगों के नाम मांगे थे। केंद्र में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के मंत्री वीरेंद्र कुमार उनसे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की बात हुई हैं। सीएम ने कमेटी गठित की है। जिसमें दो मंत्री और दो विधायक हैं। पांच हमारे व्यक्ति हैं। केंद्र से वार्ता होगी। फाइल कहां रुक रही है, इस काम में सकारात्मक पहल हुई है। हमारा महापड़ाव आरपार के लिए है।

केंद्र सरकार की तरफ से आज आ सकता है न्योता।
केंद्र सरकार की तरफ से आज आ सकता है न्योता।

17 जनवरी से जारी है महापड़ाव

केंद्र की OBC में आरक्षण की मांग को लेकर 17 जनवरी से महापड़ाव शुरू किया गया था। सीएम भजन लाल शर्मा ने जाट समाज कि 11 सदस्य कमेटी को वार्ता के लिए जयपुर बुलाया था। सीएम से पहले सरकार द्वारा बनाई गई 2 विधायक और 2 मंत्री से 11 सदस्य कमेटी की वार्ता होनी थी।

जाट समाज की 11 सदस्य कमेटी की 4 सदस्य कमेटी से तो वार्ता हो गई, लेकिन 11 सदस्य कमेटी की सीएम से वार्ता नहीं हो पाई थी। अब फिर से सरकार ने वार्ता के लिए पहल की है।

Related Articles