मुस्कान फाउंडेशन ने चलाया रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान:ट्रैफिक पुलिस व प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रथम जयपुर के सहयोग से हुआ आयोजन
मुस्कान फाउंडेशन ने चलाया रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान:ट्रैफिक पुलिस व प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रथम जयपुर के सहयोग से हुआ आयोजन

जयपुर : सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को मुस्कान फाउंडेशन फॉर रोड सेफ्टी जयपुर ने हाथरोई चौक, अजमेर रोड, पर जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत सभी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

खासतौर पर दुपहिया वाहन चालकों को सही आईएसआई 4151 मार्क हेलमेट पहनने के लिए कहा और उन्हे बताया कि हेलमेट के साथ चीन स्ट्रैप बांधना भी कितना जरूरी हैl साथ ही चौपहिया वाहन को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया गया।

यह अभियान जयपुर ट्रैफिक पुलिस और प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रथम जयपुर के सहयोग से किया गया। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत संस्था द्वारा वाहन चालकों का आई चेकअप कैंप, विद्यालयों में मुफ्त हेलमेट वितरण और स्कूल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर्स की ट्रेनिंग भी की जाएगी।