[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीएम थाना देखने गए, 26 जनवरी का अलर्ट:फिर भी चोरी की बाइक पर आए बदमाश ने छात्रा को 60 फीट घसीटा, 2 दिन में भी केस दर्ज नहीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सीएम थाना देखने गए, 26 जनवरी का अलर्ट:फिर भी चोरी की बाइक पर आए बदमाश ने छात्रा को 60 फीट घसीटा, 2 दिन में भी केस दर्ज नहीं

सीएम थाना देखने गए, 26 जनवरी का अलर्ट:फिर भी चोरी की बाइक पर आए बदमाश ने छात्रा को 60 फीट घसीटा, 2 दिन में भी केस दर्ज नहीं

जयपुर : गणतंत्र दिवस की कड़ी सुरक्षा के बीच कालवाड़ राेड पर रावण गेट के पास शुक्रवार दाेपहर पैदल जा रही बीएड छात्रा का पर्स बदमाश ने छीनने की ​कोशिश की। छात्रा प्रिया बांकाेलिया ने पर्स नहीं छोड़ा को बदमाश 60 फीट तक घसीटता ले गया। लाेग पहुंचे लेकिन बदमाश भाग गया। गया। सीसीटीवी में घटना कैद हाे गई। छात्रा को गंभीर चोटें आई हैं।

परिजनाें का कहना है करधनी थाने में बाइक नंबर, फुटेज दिखाई लेकिन पुलिस ने 2 दिन में भी एफआईआर दर्ज नहीं किया। कहा-रिपोर्ट दर्ज करने की सूचना मिल जाएगी। गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले मुख्यमंत्री भजनलाल ने सदर थाने का दौरा कर व्यवस्थाएं देखी थीं।

मालिक ने कहा- चोरी हो गई थी बाइक

करधनी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। पीड़िता का भाई डॉ. दिनेश ने सीसीटीवी से बाइक नंबर निकालेे। फिर इंश्याेरेंस कंपनी से बाइक मालिक का पता किया। बाइक गाेनेर राेड पतासा फैक्ट्री के पास रहने वाले महेश चंद टेलर की है। महेश का कहना है कि उनकी बाइक चाेरी हाे गई।

गिरफ्तारी को टीम बनाई है

डीसीपी वेस्ट संजीव नैन का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी है। बदमाश काे पकड़ने के लिए शुक्रवार काे ही टीम लगा दी गई है।

Related Articles