[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं (खेतड़ी) : नए जिले के प्रस्ताव का खेतड़ी में विरोध:नीमकाथाना में शामिल करने की संभावनाओं पर जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी, प्रस्ताव पारित किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजनीतिराजस्थानराज्य

झुंझुनूं (खेतड़ी) : नए जिले के प्रस्ताव का खेतड़ी में विरोध:नीमकाथाना में शामिल करने की संभावनाओं पर जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी, प्रस्ताव पारित किया

झुंझुनूं (खेतड़ी) : खेतड़ी को जिला बनाने की मांग का प्रस्ताव पारित

झुंझुनूं (खेतड़ी) : पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में प्रधान मनीषा गुर्जर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार डा.जितेन्द्र सिंह मुख्यअतिथि थे। बैठक में पंचायत समिति सदस्य अंजु चारावास, सरपंच लोयल महेन्द्र सिंह, सरपंच नंगली संदीप कुमार सिंह ने मुद्दा उठाया कि प्रस्तावित नीमकाथाना जिले में खेतड़ी को शामिल नहीं किया जाए। इस पर मुख्यमंत्री के सलाहकार डा.जितेन्द्र सिंह ने कहा कि वे इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से मिलेगे तथा खेतड़ी को इसमें शामिल नहीं होने देगे। ठिकाना खेतड़ी के समय जब ठिकाना खेतड़ी का विलय हुआ था तब खेतड़ी को जिला बनाने का निर्णय हुआ था। उस समय कोटपूतली व चूड़ी अजीतगढ तक का क्षेत्रफल खेतड़ी रियासत में आता था यदि कोई जिला बनाया जाता है तो खेतड़ी को जिला बनाया जाए। सदन ने सर्वसम्मति से हाथ खड़े कर प्रस्ताव पारित किया।

खेतड़ी साधारण सभा की बैठक में मौजूद डा.जितेन्द्र सिंह व अन्य।

जिला परिषद सदस्य उम्मेदसिंह निर्वाण व सरपंच रमेश कुमार सैनी ने मुद्दा उठाया कि खेतड़ी नगरपालिका के लिए बनने वाली सीवरेज प्लांट का ट्रीटमेन्ट प्लांट नानूवाली बावड़ी में जबरदस्ती बना रहे है। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो राजकार्य में बाधा के मुकदमे लगा दिए। अत: मुकदमे वापस ले तथा प्लांट नगरपालिका क्षेत्र में बनाए। जिला परिषद सदस्य आंची देवी व सरपंच कमला भावरिया ने बबाई से कांकरिया तक तथा बबाई से चनाना तक बन रही सडक़ के बीच में खड़े विद्युत पोल हटाने का मुद्दा उठाया, सरपंच नंगलीसलेदी सिंह संदीप कुमार सिंह व पंचायत समिति सदस्य सुमन गुर्जर ने खेल मैदान के ऊपर से गुजरे वाली उच्च क्षमता विद्युत तारो को हटाने का मुद्दा उठाया। सरपंच कालोटा सुनिता देवी ने मण्डाना गांव में आबादी भूमि की सही तरमीम करने की मांग उठाई की गांव की भूमि राजस्व रिकार्ड में वनविभाग व आबादी दोनो में दिखा रही है उसकी सही पैमाईश करवाई जावे। जिला परिषद सदस्य उम्मेद सिंह निर्वाण ने नानूवाली बावड़ी के टूटे बांध का मुद्दा उठाया।

सरपंच केवलराम व कलावती देवी ने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन व ओवरलोड से टूटने वाली सडक़ो का मुद्दा उठाया। सरपंच बेसरड़ा मूर्ति देवी ने जमालपुर गांव में पेयजल किल्लत का मुद्दा उठाया, सरपंच कमला भावरिया, विजय सिंह शेखावत ने पेयजल किल्लत का मुद्दा उठाया। दर्जनों सदस्यो ने घर-घर जलयोजना के लिए ठेकेदारो द्वारा पाईप लाईन के लिए तोड़ी जाने वाली सडक़ो के पुन: निर्माण करवाने तथा अतिवृष्टि से खराब हुई मूंगफली व बजारे की फसल की गिरदावरी करवाने की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री के सलाहकार डा.जितेन्द्र सिंह ने उपखण्ड अधिकारी को फसल खराबे की गिरदावरी करवाने के लिए निर्देशित किया।

सरपंच प्रकाश अवाना, दयाराम खारडिया, बहादुरमल ने क्षेत्र की आम सडक़ो पर उगी विलायती कीकर हटाने की मांग की। नोरंगलाल सैनी ने बबाई में मुख्य सडक़ पर भरने का मुद्दा उठाया। सरपंच गोठडा सरती देवी ने मुद्दा उठाया कि ग्राम पंचायत में नरेगा के 15 सौ लोगो के श्रमिक कार्ड बने हुए है। कार्डो के नवीनीकरण में गोठडा सिटी लिखा होने से एक भी कार्ड का नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है। अत: साईट में सिटी शब्द का दुरस्तिकरण करवाया जावे। पंचायत समिति सदस्य नीरज मान ने गौरीर में बदहाल पड़े सौर ऊर्जा प्लांट को शुरु करवाने, जितेन्द्र सिंह चौहान ने बागोर स्कूल के कमरो की टूटी छत ठीक करवाने का मुद्दा उठाया, पंचायत समिति सदस्य श्रवणदत नारनोलिया ने अधिकारियों पर जनप्रतिनिधियो के टेलीफोन नहीं उठाने का मुद्दा उठाया। बैठक में उपखण्ड अधिकारी जयसिंह, तहसीलदार विवेक कटारिया, थानाधिकारी विनोद सांखला, विकास अधिकारी शिशुपाल सिंह, उपप्रधान मनोज गुर्जर सहित समस्त विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *