छह साल से अधूरा स्टेट हाई वे:लगातार धूल उड़ने से ग्रामीण परेशान, कहा – पांच दिन में सही नहीं किया तो करेंगे आंदोलन
छह साल से अधूरा स्टेट हाई वे:लगातार धूल उड़ने से ग्रामीण परेशान, कहा - पांच दिन में सही नहीं किया तो करेंगे आंदोलन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दिनेश कुमार सोनगरा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के बबाई में स्टेट हाईवे पर उड़ने वाली धूल से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम से मिलकर क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि स्टेट हाईवे 13 की करमाडी -पपुरना के तहत आने वाली रोड के क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी डंपरों से उड़ने वाले धूल भरे गुब्बारे से स्थानीय ग्रामीण दुकानदार और आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी ने बताया स्टेट हाईवे 13 की सड़क पिछले छह साल से पूरी तरह से टूटी हुई है, जिसके निर्माण को लेकर काफी बार प्रदर्शन भी किया जा चुके हैं।
हाईवे निर्माण का काम बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से करवाया जा रहा है, जो पिछले छह महीने से रोड निर्माण कार्य कर रही है। करमाडी पपुरना की रोड बहुत ही ज्यादा क्षतिग्रस्त होने के कारण व आमजन को होने वाली परेशानियां को मध्य नजर रखते हुए पहले प्राथमिकता के साथ निर्माण कार्य करना चाहिए था, लेकिन निर्माण कार्य नहीं किया गया।

इस दौरान ग्रामीणों ने कहा यदि पांच दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में एसडीएम जय सिंह चौधरी ने जल्द ही पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से बात कर सड़क का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके निरंजन लाल सैनी, मैक्स सैनी, योगेश जांगिड़, राजेंद्र टेलर, सुमेर सैनी, सीताराम, सुरेश, ताराचंद, सोहन गुर्जर, गोविन्दराम, मनजीत करमाडी, सूरजमल, हरीश मेघवाल, फूलचंद, अजय, चोथमल, नरेंद्र जागिड और बल्लाराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।